Mahindra Thar का सिग्नेचर एडिशन जल्द होगा लॉन्च, कई नए फीचर्स होंगे शामिल

Mahindra Thar का सिग्नेचर एडिशन जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। इससे पहले इस एसयूवी की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। IAB को खबर मिली है कि Mahindra Thar Signature Edition में एबीएस और डुअल-फ्रंट एयरबैग जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।

Mahindra Thar

1 अप्रैल 2019 से एबीएस को हर गाड़ी में अनिवार्य कर दिया गया है। वहीं, 1 जुलाई 2019 से M1 कैटगरी की गाड़ियों में ड्राइवर एयरबैग को भी अनिवार्य कर दिया गया है। पहले महिंद्रा थार में ये दोनों फीचर्स नहीं थे। लेकिन, स्पेशल एडिशन में इन दोनों फीचर्स को शामिल कर लिया गया है। सूत्रों के मुताबिक इस एसयूवी में ड्राइवर साइड और पैसेंजर साइड एयरबैग भी दिया गया है। साथ ही में इसमें नया स्टीयरिंग व्हील और डैशबोर्ड को नया लुक दिया गया है।

पढ़ें : स्पाई तस्वीर में नज़र आया 2020 Mahindra Scorpio का फ्रंट एंड, जानें अन्य खासियत

फीचर्स

महिंद्रा जल्द ही फर्स्ट-जेनेरेशन Mahindra Thar को अलविदा कहने वाला है। इसलिए इसकी विदाई को खास बनाने के लिए कंपनी ये सिग्नेचर एडिशन लॉन्च कर रही है। Mahindra Thar सिग्नेचर एडिशन नापोली ब्लैक और एक्वा मरीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी। साथ ही इसमें ब्लैक डेकल्स और सिल्वर फिनिश दिया जाएगा। साथ ही इसमें 'Signature Editon' का बैज भी लगा होगा। इसमें 15-इंच एलॉय व्हील लगा होगा। इस एसयूवी के इंटीरियर में भी मामूली बदलाव किए जाएंगे। इसमें फ्रंट-फेसिंग रियर सीट और लेदर सीट कवर लगे होंगे।

इंजन स्पेसिफिकेशन

Mahindra Thar के इस स्पेशल एडिशन में 2.5-लीटर CRDe डीज़ल इंजन लगा होगा। ये इंजन 107.41 PS का अधिकतम पावर और 247Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया जाता है। इस खास एडिशन के सिर्फ 700 यूनिट्स की बिक्री होगी।

पढ़ें : Mahindra Bolero की स्पाई तस्वीरें लीक, एयरबैग और रिवर्स पार्किंग सेंसर्स से है लैस

इसे जुलाई में लॉन्च किया जा सकता है। Mahindra Thar के नेक्स्ट-जेनेरेशन मॉडल को 2020 ऑटो एक्सपो में शोकेस किया जा सकता है।

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter