Maruti Suzuki Celerio X बीएस6 लॉन्च, प्राइस 4.90 लाख से शुरू

घरेलू निर्माता मारुति सुज़ुकी (Maruti Suzuki) ने भारत में अपनी हैचबैक सेलेरियो एक्स (Maruti Suzuki Celerio X) को बीएस 6 में अपडेट करके लॉन्च कर दिया है, जिसकी प्राइस 4.90 लाख से लेकर 5.67 लाख तक है। यह प्राइस आउटगोइंग मॉडल से करीब 15,000 रूपए ज्यादा है। ग्राहकों के लिए नई कार VXI, VXI (O), ZXI और ZXI (O) में उपलब्ध है।

बता दें कि हाल ही में कंपनी ने इस कार के बीएस6 एडिशन को अपनी वेबसाइट पर जोड़ा है और इसकी लॉन्चिंग भी ऑनलाइन हुई है। डिजाइन की बात करें तो कंपनी ने सेलेरियो एक्स बीएस 6 के एक्सटिरियर और इंटारियर में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं किया है और यह देखने में पहले ही जैसा ही है।

फीचर्स

कार को चारों तरफ ब्लैक कलर की क्लैडिंग, पियानो ब्लैक हनीकोम्ब मेश ग्रिल और वही फॉग लैंप हाउसिंग मिला है और यह 14 इंच के अलॉय व्हील के साथ है। कार का केबिन भी आउटगोइंग मॉडल की तरह है और चारों दरवाजों में पावर विंडो, इलेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग और मल्टी इंफॉर्मेशन डिस्प्ले जैसी सुविधाओं के साथ एक ऑल-ब्लैक कलर थीम है।

संबंधित खबरः Maruti XL6 बनाम Maruti Ertiga: दोनों MPV एक-दूसरे से अलग कैसे?

नई कार में 7.0-इंच स्मार्टप्ले 2.0 इंफोटेनमेंट सिस्टम केवल हाई स्पेक में ही उपलब्ध है, जबकि मारूति एसप्रेसो में एंट्री-लेवल मॉडल में पहले से ही उपलब्ध है। इसी तरह सेफ्टी में कार में 2-एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), स्पीड अलर्ट सिस्टम, सीट-बेल्ट वार्निंग और रियर पार्किंग सेंसर्स के साथ एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी (ABS) है।

पावर स्पेसिफिकेशन

नई सेलेरियो एक्स में 1.0-लीटर, तीन-सिलेंडर इंजन लगाया है। यह पिछले मॉडल का ही इंजन है, जिसे बीएस6 में अपडेट किया गया है। यह इंजन 6,000rpm पर 66bhp की पावर और 3,500rpm पर 90nm का टॉर्क जेनरेट करता है। पांच स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है और साथ ही एएमटी ट्रांसमिशन भी मौजूद है। कंपनी क दावा है कि कार का मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों वैरिएंट्स में 21.63 प्रति लीटर की फ्यूल इकोनमी देता है।

Suzuki Celerio- इमेज गैलरी

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter