Toyota Glanza के 2300 से ज्यादा यूनिट्स डिस्पैच, 6 जून को होगी लॉन्च

Toyota Glanza  लॉन्च के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस कार को 6 जून को लॉन्च किया जाएगा। ये Maruti Suzuki Baleno का रिबैज्ड वर्जन है। टोयोटा और मारुति सुजुकी की पार्टनरशिप के तहत लॉन्च होने वाली टोयोटा ग्लांजा पहली कार है। खबर है कि मई के महीने में Maruti Suzuki ने Toyota Glanza  के 2300 से ज्यादा यूनिट्स को डीलरशिप के लिए डिस्पैच किया है। अप्रैल महीने में ये आंकड़ा 364 यूनिट था।

इंजन स्पेसिफिकेशऩ

हाल ही में लीक हुए ARAI डॉक्यूमेंट के मुताबिक ये कार 1.2-लीटर VVT पेट्रोल इंजन के साथ आएगी। ये इंजन 82.94 PS  का पावर और 113Nm का टॉर्क देगा। कंपनी के दावे के मुताबिक ये कार सीवीटी ट्रांसमिशन के साथ 19.56 किलोमीटर प्रति लीटर और 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 23.87 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देगी। ये कार दो ग्रेड G और V में उपलब्ध होगी।

फीचर्स

Toyota Glanza में ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोेटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो, एप्पल कारप्ले, नेविगेशन, वॉयस कमांड फंक्शन, डुअल एयरबैग, 16-इंच एलॉय डायमंड कट एलॉय व्हील, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट बटन जैसे फीचर्स को स्टैंडर्ड फीचर में शामिल किया गया है। कार के टॉप-एंड V ट्रिम में यूवी-कट ग्लास, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट, ऑटो ऑन/ऑफ फॉलो मी फंक्शन हेडलाइट, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील और रिवर्स कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

पढ़ें : Toyota जल्द लाएगी एक नई एमपीवी, जानें क्या होगा खास

Toyota Glanza की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7 लाख रुपये के आसपास रखी जा सकती है। इस कार की टक्कर Maruti Suzuki Baleno, Hyundai i20, Honda Jazz और जल्द लॉन्च होने वाली Tata Altroz से होगी। कंपनी इस कार के साथ 3 साल/ 1,00,000 किलोमीटर की स्टैंडर्ड वारंटी भी दे रही है।

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter