Maruti Suzuki DZire बनी देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने आज ऐलान किया कि Maruti Suzuki DZire देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट-सेडान बन चुकी है। पिछले 10 साल में इस कार के 19 लाख ग्राहक बन चुके हैं। 2018-19 में इस कार के 2.5 लाख यूनिट बिके थे। कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में इस कार ने 55 फीसदी बाज़ार पर कब्जा जमा रखा है।

पढ़ें : पिछले 4 साल में Maruti Suzuki Baleno के 6 लाख यूनिट बिके

इस कार का प्लश और रूमी इंटीरियर, फीचर्स और एडवांस सेफ्टी फीचर्स ग्राहकों को पसंद आ रहे हैं। Maruti Suzuki DZire के नेक्स्ट-जेनेरेशन मॉडल को मई 2017 में लॉन्च किया गया था। इस कार में डे-टाइम रनिंग लाइट, कट-टू-टोन एलॉय व्हील, रियर एसी, स्मार्टप्ले इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

कंपनी ने जताया ग्राहकों का आभार

इस मौके पर कंपनी के एग्जिक्युटिव डायरेक्टर (मार्केटिंग एंड सेल्स) शशांक श्रीवास्तव ने कहा, ‘मारुति सुजुकी के सफर में डिज़ायर का योगदान काफी बड़ा है। हम इसके लिए अपने ग्राहकों का आभार प्रकट करते हैं।हमने इस कार के साथ एक नए कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट की शुरुआत की थी। हम लगातार इस सेगमेंट के लीडर बने रहे। Maruti Suzuki DZire के सभी वेरिएंट्स के साथ ऑटो गियर शिफ्ट का ऑप्शन दिया गया है। इस कार के करीब 13 फीसदी ग्राहकों ने ऑटो गियर शिफ्ट का ऑप्शन चुना है।’

फीचर्स

Maruti Suzuki DZire को बिल्कुल नया डिजाइन दिया गया था। साथ ही इसमें लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील सहित केबिन में कई प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी के दावों के मुताबिक कार का पेट्रोल वर्जन 22.0 किलोमीटर प्रति लीटर और कार का डीज़ल वर्जन 28.4 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है।

सेफ्टी के मामले में भी ये कार कई फीचर्स से लैस है। इस कार को HEARTECT प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। कार को डुअल-एयरबैग, प्री-टेंशनर फोर्स लिमिटर सीट बेल्ट, ISOFIX और एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स से लैस किया गया है।

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter