Toyota Fortuner, Innova Crysta और Yaris पर मिल रहा है जबरदस्त डिस्काउंट

बिक्री बढ़ाने के उद्देश्य से देशभर के टोयोटा डीलर्स ने अलग अलग प्रोडक्ट पर जबरदस्त डिस्काउंट देने की पेशकश की है। अगस्त 2019 में Toyota Fortuner, Innova Crysta, Corolla Altis, Yaris, Glanza, Etios जैसी कारों पर कंपनी जबरदस्त डिस्काउंट दे रही है।

जानें किस मॉडल पर मिल रहा है कितना डिस्काउंट

Toyota की प्रीमियम सेडान Corolla Altis पर कंपनी ग्राहकों को करीब 1.70 लाख रुपये का फायदा दे रही है। इसमें 90,000 रुपये का कैश डिस्काउंट भी शामिल है। साथ ही इस कार पर 30,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 50,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी शामिल है। Toyota Fortuner को एक्सचेंज करने पर इस कार के साथ 1 लाख रुपये का एक्सचेंज भी मिल रहा है।

कंपनी की टॉप-सेलिंग एमपीवी Toyota Innova Crysta पर भी भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस कार पर अगस्त 2019 में 25,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 30,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस दिया जा रहा है। Toyota Yaris के 2018 मॉडल पर कंपनी 1.25 लाख रुपये के अलावा 50,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 20,000 रुपये का लॉयल्टी/एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है।

वहीं, Toyota Yaris के 2019 मॉडल पर भी 30,000 रुपये के कैश डिस्काउंट के साथ, 30,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 20,000 रुपये का एक्सचेंज/लॉयल्टी बोनस दिया जा रहा है।Toyota Etios सेडान और हाल ही में लॉन्च हुई Toyota Glanza प्रीमियम हैचबैक पर 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है।

दूसरी खबर में टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने भारत में अपने पोर्टफोलियो विस्तार को लेकर कई योजनाओं पर काम कर रही है। Toyota जल्द ही भारतीय बाज़ार 12 नई कार लॉन्च करेगी। ये योजना अगले 5 से 7 सालों के भीतर अमल में लाई जाएंगी। इन 12 कारों में 6 कारें रि-बैज्ड होंगी जिन्हें Suzuki के साथ पार्टनरशिप में तैयार किया जाएगा।

रि-बैज्ड गाड़ियों की बदौलत कंपनी 80 फीसदी मार्केट में अपनी जगह बनाना चाहती है। इन मॉडल्स की कीमत 12 लाख रुपये से कम होगी और इन्हें अगले 3-4 साल के भीतर लॉन्च कर दिया जाएगा।

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter