जल्द लॉन्च होगी इलेक्ट्रिक MG eZS एसयूवी, सामने आई ये महत्वपूर्ण जानकारी

एमजी मोटर इंडिया ने बहुत पहल ही स्पष्ट कर दिया था कि वह भारत में साल 2019 में अपनी एक नई इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करेगी और अब सामने आ रही जानकारी के मुताबिक कंपनी के नई ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी MG eZS का खुलासा हुआ और अब कंपनी इसे भारत में लॉन्च भी करेगी।

आपको बता दें कि MG eZS भारत में कंपनी की ओर से लॉन्च की जा रही पहली एसयूवी होगी। एमजी हेक्टर की लॉन्चिंग के बाद यह नई एसयूवी कंपनी की भारत में दूसरी एसयूवी होगी। अपनी इस कार के बारे में बात करते हुए कंपनी ने कहा कि उसकी ये इलेक्ट्रिक व्हीकल ओवर-द-एयर (ओटीए) टेक्नोलॉजी से लैस होगी।

पावर स्पेसिफिकेशन

कंपनी ने स्पष्ट किया है कि यह नई कार लिथियम-आयन बैटरी से लैस होगी, जो एक बार चार्ज होने के बाद 300 किमी का माइलेज देगी। हालांकि अभी कंपनी ने कार के पूरे स्पेसिपिकेशन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

यह भी पढ़ेःMG Motor करेगी 2,000 करोड़ रूपए का निवेश, हजारों को मिलेगी जॉब

कंपनी की योजना में साल 2019 के अंत तक पूरे भारत में MG के पूरे कुल 120 सेल्स और सर्विस आउटलेट स्थापित करना है और वह अपने ग्राहकों को इलेक्ट्रिक वाहनों के बारे में जानकारी देगी। एमजी हेक्टर की तरह, ईजीएस में भी एमजी की आईस्मार्ट नेक्स्ट-जेन से जुड़ी तकनीक भी होगी।

लॉन्चिंग और प्राइस

फिलहाल में यूके में यह इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च कर चुकी है और इसकी कीमत लगभग 18.36-20.07 लाख रूपए है। भारत में इसकी प्राइस ₹ 20 - 23 लाख तक हो सकती है। इसे दिसम्बर 2019 में लॉन्च किया जा सकता है। लॉन्च होने के बाद यह भारत में हुंडई कोना इलेक्ट्रिक से मुकाबला करेगी।

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter