भारत में ही MG Gloster लोकल रूप से होगी असेंबल, जानिए डिटेल

एमजी मोटर्स (MG Motors) भारत में भारत में अपनी एसयूवी एमजी ग्लोस्टर (MG Gloster) जाने जा रही है। लिहाजा इसकी प्राइस को कम रखने के लिए इसे लोकल रूप से असेंबल किया जाना चाहिए। हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी इस कार को लोकल रूप से असेंबल कर सकती है।

दरअसल कम मांग के कारण भारत में एमजी ग्लोस्टर का प्रोडक्शन किया जाना संभव नहीं है और CBU के रूप में आयात करने से यह बहुत महंगी हो जाएगी। इसलिए बीच का रास्ता इसे नॉक-डाउन किट में आयात करने के लिए लिया जा रहा है और गुजरात के हलोल प्लांट में इसे असेंबल किया जाएगा।

क्या कहती है कंपनी

कंपनी ने कहा है फिलहाल अभी इस कार को लेकर देरी हो रही है, लेकिन इसे दीवाली के आसपास लॉन्च करने में हम सक्षम हो सकते हैं। कंपनी को भारतीय प्लांट में पहले प्रोटोटाइप को असेंबल करना बाकी है। एमजी ग्लोस्टर कार मैक्सस डी90 (Maxus D90) का रिबैज वर्जन है।

संबंधित खबरः 50 लाख तक होगी MG Gloster की प्राइस, क्या दीवाली पर होगी लॉन्च?

मैक्सस डी90 (Maxus D90) को साल 2017 में पेश किया गया था और ग्लोस्टर भी एक बड़ी एसयूवी है, जो डाइमेंशन में 5,005 मिमी लंबी, 1,932 मिमी चौड़ी और 1,875 मिमी ऊंची है। यह कार टोयोटा लैंड क्रूज़र (Toyota Land Cruiser) से भी बड़ी है और इसका व्हीलबेस 2,950 मिमी है।

फीचर्स

इंटीरियर में मैक्सस डी 90 में अल्केन्टारा अपहोल्स्ट्री, 8-वे इलेक्ट्रिक एडजस्टमेंट के साथ ड्राइवर सीट, 4-वे इलेक्ट्रिक लम्बर सपोर्ट, और वेंटिलेशन, मेमोरी फंक्शन, 4-वे इलेक्ट्रिक एडजस्टमेंट के साथ को-ड्राइवर सीट, 4-वे लम्बर सपोर्ट, 8.0-इंच एचडी ड्राइवर इन्फार्मेशन डिस्प्ले, 12.3-इंच का एचडी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, और 12-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम हैं।

संबंधित खबरः MG Motors भारत में छोटी कारों के लिए स्थापित करेगी नया प्रोडक्शन प्लांट

हालांकि भारत में ग्लोस्टर इन सभी विशेषताओं के साथ नहीं आएगी। उदाहरण के लिए कार 21-इंच के अलॉय व्हील की बजाय 19 इंच के अलॉय व्हील के साथ पेश किया जाएगा। एक्सटीरियर में मैक्सस डी 90 में हीटिंग और मेमोरी फ़ंक्शंस के साथ एडेप्टिव एलईडी हेडलाइट्स, 21 इंच के अलॉय व्हील और पावर-फोल्डिंग ओआरवीएम हैं।

पावर और संभावित प्राइस

चीन में मैक्सस डी90 (Maxus D90) को 165 kW (224 PS) / 360 Nm और 160 kW (218 PS) / 350 Nm एडिशन में 2.0-लीटर सिंगल-टर्बो पेट्रोल इंजन और 2.0-लीटर सिंगल-टर्बो डीजल इंजन और 2.0 लीटर का ट्विन-टर्बो डीजल इंजन के साथ पेश किया जाता है। सिंगल-टर्बो डीजल इंजन अधिकतम पॉवर 120 kW (163 PS) और 375 Nm है, जबकि ट्विन-टर्बो डीजल इंजन की पावर 160 kW (218 PS) और 480 Nm है।

संबंधित खबरः MG Hector Plus से Kia Sonet तक, 20 लाख तक की अपकमिंग SUV

भारत में एमजी ग्लोस्टर (MG Gloster) 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और एक पार्ट-टाइम 4WD सिस्टम के साथ, उपरोक्त 2.0-लीटर द्वि-टर्बो डीजल इंजन के साथ आएगा। भारत में ये कार 7-सीट या 6-सीटिंग लेआउट में पेश किया जा सकता है। फरवरी में कहा गया था कि कार की कीमत 50 लाख होगी, लेकिन ये 35 से 40 लाख रूपए के बीच हो सकती है।

MG Gloster- इमेज गैलरी

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter