कोरोना से लड़ने के लिए MG Motors ने मेडिकल सहायता के रूप में दिए 2 करोड़ रुपए

भारत सहित पूरा विश्व इस वक्त कोराना की समस्या से हलाकान है और भारत में करीब 21 दिन का लॉक डाउन चल रहा है। इस समस्या से निबटने के लिए महिन्द्रा, टाटा सहित कई ऑटोमोबाइल कंपनियां सहायता प्रदान कर रही हैं, जिसमें अब एमजी मोटर्स (MG Motors) का भी नाम जुड़ गया है। कंपनी ने हाल ही में इस महामारी से लड़ने के लिए 2 करोड़ रुपए मेडिकल सहायता दी है।

रिपोर्ट के मुताबिक एमजी मोटर्स (MG Motors) द्वारा दिए गए इन पैसों का इस्तेमाल गुरुग्राम व वड़ोदरा के कई संस्थानों व सरकारी अस्पतालों की मदद में लाया जाएगा। इन पैसो से अस्पतालों द्वारा बहुत ही जरुरी मेडिकल उपकरण खरीदे जाने है, जिनकी जरुरत अभी सैकड़ों में है।

कर्मचारियों ने दिए 1 करोड़ रुपए

रिपोर्ट के मुताबिक इस वक्त देश में हालत कोरोना के कारण बहुत खराब हो चुके हैं और देश भर में सरकारी अस्पतालों सहित कई जगहों पर मास्क, ग्लव, बेड व वेंटिलेटर की जरुरत है। इन सभी जरूरतों में हाथ बंटाने के लिए एमजी मोटर्स ने यह छोटा सा कदम योगदान के लिए उठाया है।

संबंधित खबरः MG Motors भारत में छोटी कारों के लिए स्थापित करेगी नया प्रोडक्शन प्लांट

इस बारे में एमजी मोटर्स ने कहा कि कंपनी की तरफ से सीधे 1 करोड़ रुपये दिए गए है तथा कर्मचारियों की तरफ से 1 करोड़ रुपये दिए गए है। एमजी देश की पहली कार निर्माता कंपनी में से है जिन्होंने इस तरह का सीधी सहायता की है। एमजी मोटर ने हाल ही में अपने ग्राहकों के लिए 'डिसइंफेक्ट व डिलीवर' प्रोग्राम लाया था जिसके तहत वाहनों व डीलरशिप को सैनिटाईज किया गया है।

ऑनलाइन ही वाहन की बुकिंग

दूसरी ओर कंपनी अपने 5000 से अधिक कर्मचारियों को इंश्योरेंस प्रदान दे रही है। एमजी मोटर ने अपने वाहनों की बुकिंग को भी पूरी तरह से डिजिटल कर दिया है, यानि अब लोग सिर्फ घर बैठे ऑनलाइन वाहन की बुकिंग कर सकते है। इसके लिए ग्राहकों को डीलरशिप जाने की जरुरत नही है। कंपनी ने उम्मीद जताई है कि जल्द ही इस महामारी से देश उबर जाएगा।

MG ZS EV- इमेज गैलरी

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter