Hyundai Creta (ix25) एसयूवी की नई जानकारी आई सामने, जल्द होगी भारत में लॉन्च

लोकप्रिय कार निर्माता ह्युंडई अपनी बेस्ट सेलिंग एसयूवी Hyundai Creta को अपडेट करने जा रही है। कंपनी इस नए वर्जन- Creta (ix25) को 2019 शंघाई मोटर शो में पहली बार पेश किया था। इस कार को भारतीय बाज़ार में साल 2020 में लॉन्च किया जाएगा।

इसके पहले नई Hyundai Creta कई मौकों पर भारत और चीन में टेस्टिंग के दौरान देखी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक अपडेट होने के बाद यह नई एसयूवी 5-सीटर और 7-सीटर ऑप्शन में आएगी।

इसे भी पढ़ेः साल 2020 में लॉन्च होगी नई Hyundai Creta, ये हैं इसके 5 बड़े बदलाव

नई Hyundai Creta के डिजाइन में भी कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं, जिसमें एक डुअल एलईडी हेडलैंप यूनिट होगी। कंपनी सिग्नेचर कास्केडिंग फ्रंट ग्रिल को क्रोम सराउंड के साथ पेश करना जारी रखेगी। रियर में एलईडी टेल लाइट्स का एक सेट भी आएगा।

फीचर

हाल ही में इस कॉम्पैक्ट एसयूवी के फीचर्स और इंजन स्पेसिफिकेशन का खुलासा हुआ है। इंटीरियर में हाई क्वालिटी के नए फीचर और सेफ्टी इक्वीपमेंट जोड़े जा सकते हैं।

चाइनीज स्पेसिफिकेशन वाली ix25 एसयूवी की लंबाई 4,300mm, चौड़ाई 1,790mm और ऊंचाई 1,622mm है, जबकि भारत में लॉन्च होने वाली नई Hyundai Creta चाइनीज़ मॉडल के मुकाबले 30mm लंबी, 10mm चौड़ी और 8 mm छोटी होगी। नई Creta का व्हीलबेस 2,610mm है, जो मौजूदा मॉडल से 20 mm बड़ी होगी।

इंजन स्पेसिफिकेशन और सेफ्टी

इंजन डिपार्टमेंट की बात करें तो Hyundai Creta (ix25) में जल्द लॉन्च होने वाली Kia Seltos के 1.5-लीटर पेट्रोल और डीजल यूनिट पर बेस्ड होगी। कार का नया इंजन BS-VI के अनुरूप होगा। कंपनी Kia Seltos के 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन का भी ऑप्शन दे सकती है।

इसे भी पढ़ेः Citoren 2022 में लॉन्च करेगी नया प्रोडक्ट, Hyundai Creta को देगी टक्कर

कार में लगे इंजन के पावर आउटपुट का खुलासा अभी नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन 115 बीएचपी का अधिकतम पावर और 144Nm का टार्क जेनेरेट करेगा। जबकि 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन 144 बीएचपी का पावर और 242Nm टॉर्क जेनेरेट करेगा। डीजल 1.5-लीटर यूनिट 115 बीएचपी और 250Nm टॉर्क जेनेरेट करने में सक्षम होगा। कार को एक स्टैंडर्ड 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया जाएगा। साथ ही इसमें ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन की भी सुविधा होगी।

कीमत

बता दें कि Hyundai Creta भारतीय मार्केट की सबसे लोकप्रिय एसयूवी में से एक है। भारी बिक्री के साथ यह एसयूवी अब भी अपने सेगमेंट की लीडर बनी हुई है। इसी को ध्यान में रखते हुए हुंडई अपने इस मॉडल को आगे भी जारी रखना चाहती है।

इसे भी पढ़ेः नेक्स्ट-जेनेरेशन 2020 Hyundai Xcent Nios - IAB ने तैयार किया रेंडर इमेज

यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि अभी भी जल्द लॉन्च होने वाली Hyundai Creta (ix25) के कई फीचर का खुलासा किया जाना बाकी है। भारत में Hyundai Creta की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.60 लाख रुपये है।। नए मॉडल की कीमत इससे थोड़ी ज्यादा हो सकती है।

Hyundai Creta- यहां देखें इस शानदार एसयूवी की कुछ और तस्वीरें

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter