कितना माइलेज देती है नई Hyundai Venue डीजल? हटा पर्दा

हुंडई इंडिया (Hyundai India) ने हाल ही में अपनी एसयूवी हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) को भारत में लॉन्च किया था, लेकिन इसके फ्यूल इकोनमी का खुलासा नहीं हो सका था, परंतु अब कंपनी ने इससे पर्दा हटा दिया है और जानकारी दी है। रिपोर्ट के मुताबिक अब हुंडई वेन्यू का डीजल बीएस6 वर्जन सड़क पर 23.3 किमी/लीटर की फ्यूल इकोनमी देता है।

इस कार में कंपनी ने बीएस4 वर्जन डीजल इंजन 1.4-लीटर CRDi का इस्तेमाल किया था, जो 4,000rpm पर 90ps की मैक्सिमम पावर और 1,500-2,740rpm पर 22.4kg (219.67nm) का टॉर्क जेनरेट करता था। यह यूनिट 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध थी और फ्यूल इकोनमी रेटिंग 23.7 किमी/लीटर था।

नए इंजन का आउटपुट

इसी तरह वेन्यू के नए बीएस6 डीज़ल इंजन में नए 1.5-लीटर सीआरडीआई डीजल का इस्तेमाल किया गया है, जो 4,000rpm पर 100ps की पावर और 1,500-2,750rpm पर 24.5kg (240.26nm) पीक टॉर्क डेवलप करता है। ये य़ूनिट 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है और 23.3 किमी/लीटर की फ्यूल इकोनमी देता है।

संबंधित खबरः नई Hyundai Venue बीएस6 1.5 डीजल इंजन के साथ लॉन्च, प्राइस 8.10 लाख

इस तरह हुंडई वेन्यू का 1.5-लीटर डीजल इंजन न केवल ज्यादा पावरफुल है बल्कि टॉर्क आउटपुट भी ज्यादा है, हाल्ंकि माइलेज थोड़ा सा कम है, लेकिन ये पहले के तुलना में ज्यादा ग्रीनर है। कंपनी की अन्य अपडेट में हुंडई वेन्यू के बीएस6 डीजल इंजन और 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन 2020 हुंडई i20 में भी पेश की जाएगी। हुंडई वेन्यू डीजल ई, एस, एसएक्स और एसएक्स (ओ) ट्रिम्स में ग्राहकों के लिए उपलब्ध  है।

प्राइस

हुंडई (Hyundai) बीएस6 वेन्यू (Hyundai Venue)  डीजल को पांच अलग-अलग कांफिग्रेशन में पेश करती है, जिसकी प्राइस 8.10 लाख से शुरू होकर 11.40 लाख तक जाती हैं। आप नीचे इसकी प्राइस देख सकते हैं..

Hyundai Venue- इमेज गैलरी

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter