Toyota भारत ला रही है नई SUV, क्रेता और सेल्टॉस से होगी टक्कर

ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी टोयोटा (Toyota) भारत में निसान, रेनो, हुंडई और किआ मोटर्स जैसे कई बड़े ब्रांड को टक्कर देने की सोच रही है। इसलिए कंपनी एक नई एसयूवी लाने जा रही है, जिसका हाल ही में एक नया टीजर जारी हुआ है। इस एसयूवी के टीजर में 'हाइब्रिड' बैज भी नजर आ रहा है।

आपको बता दें कि इस टीजर के पहले भी कंपनी ने एक स्केच जारी किया था और अब कंपनी SUV को जेनेवा मोटर शो 2020 में पेश कर सकती है। इंटरनेशल मार्केट में यह एसयूवी C-HR से निचली कैटिगरी में शामिल होगी।

टोयोटा यारिस पर होगी बेस्ड

रिपोर्ट के मुताबिक मौजूदा समय में कंपनी की यह छोटी एसयूवी B-SUV नाम से जानी जा रही है और प्रॉडक्शन वर्जन को अभी कोई नाम नहीं दिया गया है, लेकिन टीजर से यह स्पष्ट हो गया है कि एसयूवी हाइब्रिड पावरट्रेन और ऑल वील ड्राइव के साथ होगी। रिपोर्ट के मुताबिक एसयूवी टोयोटा यारिस कार पर बेस्ड होगी।

संबंधित खबरः Toyota-Suzuki की पार्टनरशिप में Vitara Brezza फेसलिफ्ट अप्रैल में होगी लॉन्च

टोयोटा की यह नई एसयूवी पहले यूरोपियन मार्केट में दस्तक देगी। इसके बाद इसे एशिया के बाजारों में उतारा जाएगा। इस एसयूवी के अलावा टोयोटा (Toyota) नई फॉर्च्यूनर को भी लॉन्च करने वाली है। इसके अलावा टोयोटा और मारुति सुजुकी दो और कारें लाने वाली है।

टोयोटा भी लॉन्च करेगी Vitara Brezza

टोयोटा और मारूति सुजुकी के पार्टनरशिप में Maruti Suzuki Vitara Brezza और Ertiga MPV का रिब्रैंडेड वर्जन हो सकती है। पिछले रिपोर्ट के मुताबिक टोयोटा नई विटारा ब्रेजा अगस्त-सितंबर तक बाजार में उतार सकती है। ग्लैंजा देखने में बलेनो जैसी है। बंपर बोल्ड और अग्रेसिव है और डायमंड कट अलॉय व्हील है और टोयोटा का बैज देखने को मिलता है।

Toyota Yaris- इमेज गैलरी

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter