कोरोनाः Toyota ने दी Innova की मोडिफाई एंबुलेंस, जानें खासियत

20/05/2020 - 13:06 | ,  ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

टोयोटा इंडोनेशिया (Toyota Indonesia) ने कोरोना वायरस (Corona_COVID-19) से लड़ने के लिए इंडोनेशियाई रेड क्रॉस और स्वास्थ्य मंत्रालय को मोडिफाई टोयोटा इनोवा एम्बुलेंस (Toyota Innova Ambulance) एमपीवी को डोनेट किया है। कंपनी ने विभाग को कुल मिलाकर पांच यूनिट प्रोवाइड करवाई है।

Toyota Innova Ambulance Exterior Cddd

रिपोर्ट के मुताबिक टोयोटा मोटर मैन्युफैक्चरिंग इंडोनेशिया (TMMIN), ने टोयोटा इनोवा एम्बुलेंस की 5 इकाइयों को डोनेट किया है, जिसे इंडोनेशिया में टोयोटा किजैंग इनोवा एम्बुलेंस कहा जाता है, जो कि एक अच्छी पहल कही जा रही है और इंडोनेशिया में इस बात के लिए टोयोटा (Toyota) की तारीफ हो रही है।

मेडिकल इक्वीपमेंट से लैस

Toyota Innova Ambulance Interior 7b22

टोयोटा इनोवा (Toyota Innova) के रियर केबिन को फोल्डेबल स्ट्रेचर ट्रॉली को माउंट करने के साथ प्लेटफ़ॉर्म के साथ मोडिफाई किया है और मरीज के साथ रहने वाले दो लोगों के बैठने (साइड फेसिंग सीट) की भी जगह है। अंधेरे से निपटने के लिए टेलगेट के ठीक पीछे एक एलईडी स्पॉटलाइट लगाई गई है।

संबंधित खबरः अब नहीं बिकेगा Toyota Innova Crysta का सबसे पॉवरफुल वर्जन

टोयोटा इनोवा एंबुलेंस (Toyota Innova) में आपको मिनी वॉशबेसिन और विभिन्न मेडिकल इक्वीपमेंट भी देखने को मिलते हैं और एक्सटीरियर में एम्बुलेंस लोगों, रेड स्ट्रिप और कवर आदि देखने को मिलते है। टोयोटा इनोवा एंबुलेंस एमपीवी बेसिकली इनोवा की जी, वी और क्यू ट्रिम्स पर बेस्ड है।

टोयोटा का होम टाउन

Toyota Innova Ambulance Rear 7bd8

हुड के तहत टोयोटा इनोवा (Toyota Innova) को 1TR-FE 2.0-लीटर का ड्यूल VVT-i नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है जो 5,600rpm पर 139ps की मैक्सिमम पावर और 4,000rpm पर 18.7 (183.38nm) का मैक्सिमम टार्क जेनरेट करता है। टोयोटा (Toyota) कंपनी ने इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा है।

संबंधित खबरः Toyota ने Innova Crysta को Leadership Edition में किया लॉन्च, प्राइस 21.21 लाख

बता दें कि इंडोनेशिया टोयोटा इनोवा (Toyota Innova) का होम टाउन है और इसे TMMIN के करवांग प्लांट 1 में करवांग (पश्चिम जावा) में बनाया गया है। इंडोनेशिया टोयोटा के IMV मॉडलों का प्रमुख डेस्टिनेशन है, जिनमें से एक इनोवा भी शामिल है। पहले और दूसरे-जेनरेशन दोनों मॉडल को पहली बार इंडोनेशिया में प्रोड्यूज किया गया था।

Toyota Innova की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी