Hyundai i20 का नेक्स्ट-जेनेरेशन मॉडल फिर आई नज़र, स्पाई तस्वीरें लीक

नेक्स्ट-जेनेरेशन Hyundai i20 एक फिर टेस्टिंग के दौरान नज़र आई है। नई स्पाई तस्वीरों में 2020 Hyundai i20 के नए डिटेल्स के बारे में जानकारी सामने आई है। इस बार कार से जुड़ी कई जानकारी सामने आई है।

डिजाइन

हालांकि, टेस्ट के लिए इस्तेमाल की जाने वाली कार पूरी तरह से ढकी हुई थी। लेकिन, इसे देखकर इसमें किए गए बदलावों को साफ देखा जा सकता है। कार के बेल्ट-लाइन और टेल-गेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। कार में नया फ्रंट ग्रिल, स्लीक ORVM और नया रियर क्वार्टर ग्लास लगाया गया है। नए मॉडल में एलईडी हेडलाइट और टेललाइट्स लगी होंगी। कुल मिलाकर कार की डिजाइन मौजूदा मॉडल की तरह ही रखी गई है। उम्मीद है कि हर बार की तरह इस बार भी कार कुछ आकर्षक लेकर आएगी।

इंटीरियर

2020 Hyundai i20 में कई नए और अत्याधुनिक फीचर्स से लैस किया जाएगा। सीट को पहले से ज्यादा कंफर्टेबल बनाया जाएगा। कार में नया स्टीयरिंग व्हील, फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर लगाया जाएगा। इसके कई सारे फीचर्स Hyundai Venue से मिलते-जुलते होंगे। इसके अलावा कार को ब्लू लिंक कनेक्टिविटी फीचर्स से भी लैस किया गया है।

इंजन स्पेसिफिकेशन

2020 Hyundai i20 में BS-VI 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और BS-VI 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीज़ल इंजन का ऑप्शन दिया जा सकता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन, सीवीटी और 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया जाएगा।

हाल ही में कंपनी ने भारतीय बाज़ार में परफॉर्मेंस ओरिएंटेड N डिविज़न लाइन-अप को लॉन्च करने की घोषणा भी कर चुकी है। खबर है कि 2020 Hyundai i20 को 1.0-लीटर T-GDI टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन ऑप्शन में भी लॉन्च किया जा सकता है। इस इंजन को 7-स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन से लैस किया जाएगा।
[फोटो सोर्स: Vikatan]

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter