नेक्स्ट-जेनेरेशन Renault Duster सिर्फ पेट्रोल इंजन ऑप्शन में होगी लॉन्च

26/06/2019 - 11:31 ,  ,  ,   Suvasit

रेनो इन दिनों Renault Duster के थर्ड-जेनेरेशन को भारत में लॉन्च करने की योजनाओं पर काम कर रही है। लेकिन, एक रिपोर्ट के मुताबिक नई रेनो डस्टर को सिर्फ पेट्रोल इंजन ऑप्शन में उतारा जा सकता है। मतलब साफ है कि कंपनी इस एसयूवी के डीज़ल वेरिएंट का प्रोडक्शन बंद कर देगी।

थर्ड-जेनेरेशन रेनो डस्टर को तैयार करने में भारत का बड़ा रोल होगा। इस एसयूवी को ब्राज़ील, कोलंबिया, रूस और इंडोनेशिया में भी तैयार किया जाएगा। भारत में ये एसयूवी रेनो-निसान एलायंस के चेन्नई स्थित प्लांट में तैयार होगी। भारत में बनी इस कार को अंतरराष्ट्रीय मार्केट में भी एक्सपोर्ट किया जाएगा। Renault Duster के नेक्स्ट-जेनेरेशन मॉडल को 2023 में लॉन्च किया जा सकता है।

इंजन स्पेसिफिकेशन

भारत में इस एसयूवी को सिर्फ पेट्रोल इंजन ऑप्शन में बेचा जाएगा। जो ग्राहक डीज़ल इंजन पसंद करते हैं उनके लिए कंपनी इस एसयूवी को माइल्ड-हाइब्रिड या प्लग-इन हाइब्रिड वेरिएंट ला सकती है। कंपनी इस एसयूवी को इलेक्ट्रिक अवतार को भी भारत में लॉन्च कर सकती है। Renault Duster के भारतीय मॉडल में 1.2-लीटर TCe 4-सिलिंडर इंजन लगाया जा सकता है।

कंपनी को भारतीय बाज़ार से ढेरों उम्मीदें हैं। साल 2021 तक कंपनी भारत में अपनी बिक्री को दोगुना करने के लक्ष्य पर काम कर रही है। जल्द ही Renault Kwid के फेसलिफ्ट मॉडल, Triber और HBC (सब-4 मीटर एसयूवी) को भारत में लॉन्च करने वाली है। इसके अलावा Renault Duster के फेसलिफ्ट मॉडल को भी जल्द ही बाज़ार में उतारा जाएगा। मार्च 2020 तक कंपनी भारत में डीज़ल इंजन के प्रोडक्शन को पूरी तरह से बंद कर सकती है।

खबर है कि कंपनी जल्द ही खास भारतीय ग्राहकों के लिए एक नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च करने वाली है। इन दिनों सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में जबरदस्त मुकाबला चल रहा है। ऐसे में रेनो भी इस सेगमेंट में जल्द से जल्द कदम रखना चाह रही है। इसके अलावा कंपनी नई टेक्नोलॉजी और इलेक्ट्रिक व्हीकल पर भी काम कर रही है।

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter