Nissan Motors में ग्लोबल लेवल पर छंटनी, 20,000 की जाएगी जॉब

भारत सहित पूरी दुनिया इस वक्त कोरोना वायरस (Corona_COVID-19) से जूझ रही है और ऑटोमोबाइल उद्योग इससे अछूता नहीं है। इसी कड़ी में जापान की कार निर्माता कंपनी निसान मोटर्स (Nissan Motors) से एक खबर आई है, जो हैरान करने वाली है। दरअसल कंपनी में बड़े स्तर पर छंटनी होने वाली है, जिससे हजारों लोग प्रभावित होंगे।

एक न्यूज एजेंसी ने कहा है कि निसान मोटर्स (Nissan Motors) ग्लोबल लेवल पर करीब 20,000 से ज्यादा कर्मचारियों की छंटनी कर सकती है और इससे यूरोप सहित एशिया के कई विकासशील देश के कर्मचारी प्रभावित हो सकते हैं। कंपनी जल्द ही कर्मचारियों की नियुक्ति और नीति को लेकर नई रणनीति की घोषणा कर सकती है।

व्यापार में हो रहा है घाटा

इस बारे में कंपनी का कहना है कि कोरोना वायरस (Corona_COVID-19) के कारण बंद हुए व्यापार की वजह से कंपनी को लगातार घाटा हो रहा है। इस कारण से कंपनी कर्मचारियों की कटौती करेगी। इसके अलावा कंपनी पिछलेतीन सालों से लगातार घाटे में थी और कोरोनो ने इस स्थिति को गंभीर बना दिया है।

संबंधित खबरः भारत में बंद हुई Nissan की ये तीन पॉप्यूलर कारें, जानिए कारण

इस वक्त निसान मोटर्स के साथ करीब 1.40 लाख से ज्यादा लोग कार्य करते हैं। इसके पहले कंपनी ने 2009 की आर्थिक मंदी में 20 हजार को निकाला था, जबकि पिछले साल भी 12 हजार से ज्यादा लोगों की छंटनी कर चुकी है। कंपनी का कहना है कि इस कठिन परिस्थिति से उबरने में काफी समय लगने वाला है।

ओला ने भी निकाले कर्मचारी

हाल ही में निसान (Nissan) ने अपनी नई एसयूवी निसान किक्स (Nissan Kicks) के बीएस6 वेरिएंट को लॉन्च किया है, जिसकी प्राइस 9,49 लाख रूपए से शुरू है। कंपनी ने कहा है कि लॉन्च किए मॉडल में टर्बो पेट्रोल और ऑटोमेटिक वेरिएंट दोनों शामिल है। कंपनी ने निसान किक्स (Nissan Kicks) में कई मैकेनिकल और इक्वीपमेंट अपग्रेड किए हैं।

संबंधित खबरः लॉन्च हुई Nissan Kicks टर्बो पेट्रोल और ऑटोमेटिक, प्राइस 9,49 लाख

बता दें कि कैब सेवा उपलब्‍ध कराने वाली कंपनी ओला भी अपने स्‍टाफ के 1,400 कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है। कंपनी के कर्मचारियों को एक नोट में सीईओ भाविश अग्रवाल ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी ने ओला के राजस्व को बुरी तरह से प्रभावित किया है।

2020 Nissan Kicks- इमेज गैलरी

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter