Range Rover Sport 2.0-पेट्रोल वर्जन लॉन्च, कीमत 86.71 लाख रुपये से शुरू

Range Rover Sport के 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन वर्जन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस एसयूवी की कीमत 86.71 लाख रुपये से शुरू हो रही है। वहीं, Range Rover Sport एग्जिक्युटिव एसयूवी की शुरुआती कीमत 1.04 करोड़ रुपये रखी गई है।

इंजन स्पेसिफिकेशन

पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च हुई रेंज रोवर स्पोर्ट

Range Rover Sport में नया 2.0-लीटर पेट्रोल Si4 टर्बोचार्ज्ड 4-सिलिंडर इंजन लगाया गया है। ये इंजन 300 PS का अधिकतम पावर और 400Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। इस इंजन को 8-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। इसमें ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम को स्टैंडर्ड फीचर में रखा गया है। साथ ही इसे सिंगल स्पीड ट्रांसफर बॉक्स से भी लैस किया गया है।

अन्य वेरिएंट्स के इंजन स्पेसिफिकेशन

ये लग्ज़री एसयूवी 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार 7.3 सेकेंड में पकड़ लेती है। इसकी टॉप-स्पीड 201 किलोमीटर प्रति घंटे की है। ये पेट्रोल इंजन एसयूवी S, SE और HSE वेरिएंट में उपलब्ध होगी। इसके अलावा ये एसयूवी 3.0-लीटर डीज़ल (258 PS/600Nm) और 4.4-लीटर SDV8 डीज़ल (340 PS/740Nm) और 5.0-लीटर डीज़ल इंजन (575 PS/700Nm) ऑप्शन के साथ भी उपलब्ध है।

इस दमदार एसयूवी में नया पेट्रोल इंजन लगाया गया है।

Range Rover Sport में लगे हर इंजन को स्टॉप/स्टार्ट टेक्नोलॉजी से लैस किया गया है ताकि फ्यूल इकोनॉमी को बेहतर बनाया जा सके। रेंज रोवर स्पोर्ट 2.0-लीटर पेट्रोल वर्जन के लॉन्च के मौके पर जगुआर लैंड रोवर इंडिया के प्रेसिडेंड व मैनेजिंग डायरेक्टर रोहित सूरी ने कहा, 'भारत में लैंड रोवर पोर्टफोलियो में रेंज रोवर स्पोर्ट का प्रदर्शन बहुत अच्छा है। इस नए मॉडल के लॉन्च होने से इसे और विस्तार मिलेगा।'

गौरतलब है कि हाल ही में कंपनी ने Range Rover Velar की कीमतों में भी कटौती की है। अब ये एसयूवी की शुरुआती कीमत 72.47 लाख रुपये है।

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter