रूस में Renault Kaptur फेसलिफ्ट लॉन्च, फ्रेश लुक और नए फीचर्स

फ्रांसीसी कार निर्माता कंपनी रेनो (Renault) ने अपनी शानदार एसयूवी रेनो कैप्चर (Renault Kaptur) के नए फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च कर दिया है। ये कार फिलहाल रूस में लॉन्च की गई है, जिसकी प्राइस 1,020,00 RUB (रशियन करेंसी) यानि 10.79 लाख रुपये है। इस कार के फेसलिफ्ट म़ॉडल को भारत, ब्राजील और रूस जैसे उभरते बाजार को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है।

अपडेटेड रेनो कैप्चर (Renault Kaptur) के डिजाइन की बात करें तो इसे एकदम फ्रेश लुक दिया गया है और हल्के बदलाव किए गए हैं। कार में कॉस्मेटिक अपडेट के साथ-साथ नए फीचर्स शामिल किए गए हैं। साथ ही इस क्रॉसओवर को मकैनिकली भी अपग्रेड किया गया है। हालांकि कार का ओवरऑल प्रोफाइल पहले जैसा ही है।

फीचर्स

कार के फीचर्स की बात करें तो फ्रंट में अब ग्रिल पर क्रोम ऐक्सेंट्स मिलतें हैं, जो इसे बोल्ड और मॉडर्न अपील देते हैं। इसके अलावा अपडेटेड कैप्चर एलईडी हेडलाइट, एलईडी डीआरएल, 17-इंच के नए अलॉय वील्ज और टेललाइट्स में हल्के बदलाव के साथ आई है। नई कैप्चर में कई कलर ऑप्शन हैं।

संबंधित खबरः फेसलिफ्ट 2021 Renault Captur का इंटीरियर और रियर, जानें खूबियां

कार के अन्य फीचर्स में रिमोट इंजन स्टार्ट फंक्शन, हीटेड स्टीयरिंग वील और रियर सीट्स, बोस ऑडियो सिस्टम और 8-कलर्स के साथ अजस्टेबल मूड लाइटिंग हैं। इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ पहले की तरह ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले है और टॉप वेरियंट्स में 360-डिग्री कैमरा और ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटरिंग फंक्शन है।

इंटीरियर और पावर

कंपनी ने कैप्चर (Renault Kaptur) के इंटीरियर को भी अपडेट करने के साथ दावा किया है कि कैबिन की क्वॉलिटी और फिनिश पहले से बेहतर हो गई है। हालांकि, नई कैप्चर के कैबिन का ओवरऑल लेआउट पहले की तरह ही है। अपडेटेड मॉडल में 8-इंच का बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, नया 3-स्पोक स्टीयरिंग वील और ग्लॉस ब्लैक सेंट्रल पैनल से लैस है।

संबंधित खबरः Renault Duster से लेकर Jeep Compass तक, बीएस4 कारों की खरीद पर बंपर छूट

आउटगोइंग मॉडल M0 प्लेटफॉर्म पर बेस्ड थी, जबकि नया मॉडल 'नेक्स्ट-जेनरेशन मॉड्यूलर SUV प्लेटफॉर्म या M0+ के नए प्लेटफॉर्म पर है। ये एसयूवी 1.6-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 114 bhp की पावर और 156 Nm पीक टॉर्क डेवलप करती है। कंपनी इस कार के साथ एक नए 1.3-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन को भी पेश किया है, जो 150bhp की पावर और 250Nm टॉर्क जेनरेट करता है। 2021 में इसे भारत में भी लॉन्च जाएगा।

2021 Renault Captur- इमेज गैलरी

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter