Revolt RV 400 इलेक्ट्रिक की प्राइस में वृद्धि, विस्तार की भी योजना

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की दनिया में Revolt एक उभरता हुआ नाम है और यह कंपनी बेसकिली गुरूग्राम बेस्ड है। बाइक्स को पुणे और दिल्ली में काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। इन दो बड़े शहरों में बाइक की शानदार सफलता को देखते हुए कंपनी अब अन्य शहरों में भी अपने प्रोडक्ट को पेश करने की योजना बना रही है।

रिवोल्ट अब चेन्नई, हैदराबाद और अहमदाबाद में भी उपलब्ध होगी, कंपनी 2 मार्च को हैदराबाद में और 5 मार्च को चेन्नई में रिवोल्ट ई-बाइक्स लॉन्च करेगी, लेकिन इस खबर के बीच एक और खबर है कि कंपनी ने अपने बाइक्स की प्राइस को बढ़ा दिया है।

प्राइस और बुकिंग

कंपनी द्वारा बढ़ाई गई ये प्राइस Revolt RV400 इलेक्ट्रिक बाइक पर लागू होती है और यह कंपनी की पहली बाइक भी है। यह स्मार्ट इलेक्ट्रिक है, यानी इसमें कई कनेक्टिविटी फीचर्स मिलते हैं। RV400 की प्राइस अब 1,03,999 रुपये हो गई है। इसके पहले यह केवल 98,999 रुपए थी, जिसके लिए बुकिंग अब भी शुरू है।

संबंधित खबरः अमेज़न पर शुरू हुई Revolt RV 400 की बुकिंग, जानें इसकी खासियत

Revolt RV400 की बुकिंग के लिए ग्राहक 3,999 रुपए की अग्रिम राशि देकर कर सकते हैं। इसके अलावा रजिस्ट्रेशन/RTO, इंश्योरेंस, स्मार्ट कार्ड, 3 साल की 4G कनेक्टिविटी के लिए अलग से फीस देनी होगा। रिवोल्ट आरवी400 रेबेल रेड और कॉस्मिक ब्लैक के दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध है और यह बाइक लोकेशन, जिओ फेंसिंग, टेलेमैटिक्स और साउंड सिलेक्शन जैसे फीचर्स से लैस है।

RV300 के लिए भी बुकिंग

4 प्री-लोडेड मोटरसाइकल साउंड्स से लैस Revolt RV400 4G LTE सिम से लैस है, जिससे सभी इंटरनेट बेस्ड फीचर्स काम करते हैं। ग्राहक रिवोल्ट RV300 की भी बुकिंग करवा सकते हैं, जिसका चार्ज 2,999 रुपए है। RV300 इलेक्ट्रिक जो 1.5 kw का मोटर और 2.7 kw की बैटरी से लैस है और चार्ज होने के बाद 80 से 150 किलोमीटर का माइलेज देती है।

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter