पूणे में शुरू हुई Revolt RV 400 इलेक्ट्रिक की डिलीवरी, देखें शानदार तस्वीरें

इलेक्ट्रिक बाइक Revolt RV 400 की पूणे में भी डिलेवरी शुरू हो गई है। इसके पहले कंपनी ने अपनी पहली बाइक की डिलेवरी दिल्ली में किया था। नई बाइक की बुकिंग में लॉन्चिंग के बाद से ही तेजी देखी जा रही है। आज आलम ये है कि नवम्बर और दिसम्बर की बुकिंग खत्म हो गई है, जिसकी बुकिंग की अगली शुरूआत जनवरी-फरवरी 2020 में चलाया जाएगा।

बता दें कि कंपनी Revolt RV 400 का प्रोडक्शन पूणे में कर रही है। कंपनी का ध्यान पूणे में ही डिलेवरी का भी है। इसे लेकर कंपनी का कहना है कि पूणे में इलेक्ट्रिक बाइक की मांग लगातार बढ़ रही है और ग्राहकों का अच्छा फीडबैक मिल रहा है। हम अपनी बाइक को मिल रहे बुकिंग और फीडबैक के लिए अपने ग्राहकों को धन्यवाद देते हैं।

स्टेज बाइ स्टेज होगी डिलेवरी

कंपनी अपने इलेक्ट्रिक बाइक को स्टेज बाइ स्टेज भारत के विभिन्न शहरों में उतारने की योजना के तहत कार्य कर रही है। बाइक को पूणे के बाद बैंगलोर, अहमदाबाद, नागपुर सहित कुल 6 नए शहरों में उतारा जाएगा। इसके बाद फीडबैक के आधार पर अन्य शहरों के में भी इसकी डिलेवरी की जाएगी।

इसे भी पढ़ेः Revolt RV400 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल से हटा पर्दा, 25 जून से शुरू होगी प्री-बुकिंग

बता दें कि Revolt Motors ने भारत में दो इलेक्ट्रिक बाइक RV 400 और RV 300 को पेश किया हा। इसके अलावा कंपनी की योजना में एक और नई कैफे रेसर स्टाइल इलेक्ट्रिक बाइक है, जिसे जल्द ही पेश किया जा सकता है।

Okinawa से होगा मुकाबला

भारत में इलेक्ट्रिक बाइक की अन्य अपडेट में Okinawa ऑटोटेक आने वाले महीनों में एक और नई बाइक भारत में लॉन्च करेगी। माना जा रहा है कि आने वाली मोटरसाइकिल का मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुई नई Revolt RV400 से होगी। इस नए बाइक की प्राइस भी बहुत किफायती होगी।

[सोर्स- Drivespark.com]

Revolt RV 400- यहां देखें इस इलेक्ट्रिक बाइक की शानदार तस्वीरें

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter