Revolt RV 400 इलक्ट्रिक मोटरसाइकिल को अब तक मिली 2,500 बुकिंग

11/07/2019 - 10:32 ,  ,   Suvasit

रिवोल्ट मोटर्स जल्द ही अपना पहला प्रोडक्ट Revolt RV 400 इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करने जा रही है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को अब तक 2,500 बुकिंग मिल चुकी है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्री-बुकिंग 25 जून से शुरू की गई थी। इसे कंपनी की वेबसाइट पर जाकर 1,000 रुपये में बुक किया जा सकता है। इसके अलावा अमेज़न इंडिया की वेबसाइट पर इस बाइक की बुकिंग की जा रही है।

Revolt RV 400 को 22 जुलाई को लॉन्च किया जाना है। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की दिल्ली में ऑन-रोड कीमत 1 लाख रुपये के आसपास रखी जा सकती है। लेकिन, हाल ही में बजट में इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर लगने वाली जीएसटी को 12 फीसदी से कम करके 5 फीसदी कर दिया गया है। इस वजह से कीमत कम होने की भी संभावना है।

Revolt RV 400 - खूबियां और स्पेसिफिकेशन

Revolt RV 400 को 18 जून को पेश किया गया था। ये इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी। जिनमें एक डुअल-टोन फिनिश रेड एंड ब्लैक और एक ब्लैक पेंट ऑप्शन शामिल है। बाइक में प्रोजेक्टर स्टाइल हेडलाइट, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट और एलईडी ब्लिंकर्स लगाए गए हैं। इसके अलावा बॉडी कलर्ड हेडलाइट मास्क और फ्रंट फेंडर की वजह से इसमें एक प्रीमियम फील देने की कोशिश की गई है।

बाइक की फेयरिंग पर Revolt की 3डी ब्रांडिंग नज़र आती है। फेयरिंग को फिन-स्टाइल डिजाइन दिया गया है। इसके अलावा बाइक के साथ रिमूवेबल बैटरी पैक भी दिया जा रहा है। बाइक पर दो एडल्ट को आराम से बैठाया जा सकता है। बाइक में स्प्लिट स्टाइल एलईडी टेल लैंप, एलईडी ब्लिंकर्स, नंबर प्लेट एल्युमिनेटर और रिफ्लेक्टर भी लगाया गया है।

फुल एलईडी लाइटिंग के साथ साथ बाइक में प्रीमियम हार्डवेयर का भी इस्तेमाल किया गया है। Revolt RV400 में रियर मोनोशॉक सस्पेंशन, और अप-साइड डाउन फ्रंट टेलिस्कोपिक फोर्क लगा है। साथ ही बाइक को फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक के साथ डिजिटल डिस्प्ले से भी लैस किया गया है।

Revolt RV400 में लगा इलेक्ट्रिक मोटर बाइक की 85 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड देता है। एक बार फुल चार्ज करने पर ये बाइक 156 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। इसके बाद बैटरी को रिचार्ज या रिप्लेस करना होगा। ग्राहक फुली-चार्ज बैटरी घर बैठे भी ऑर्डर देकर पा सकते हैं।

इस बाइक को स्मार्टफोन ऐप के ज़रिए भी कंट्रोल किया जा सकता है। इसके अलावा इसी ऐप में कई और फंक्शन भी दिए गए हैं। इस ऐप के ज़रिए बाइक के मोटर को भी स्टार्ट किया जा सकता है। Revolt RV400 में लगा इस ऐप में बैटरी पर्सेंटेज, रेंज, राइडिंग मोड, लोकेट माय मोटरसाइकिल, एक्सेस ट्रिप हिस्ट्री, डिस्कवर बैटरी स्वैप लोकेशन और ऑर्डर ए बैटरी एट होम जैसी सुविधाएं दी गई हैं।

Revolt RV 400 - देखें इस इलेक्ट्रिक बाइक की तस्वीरें

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter