Skoda India ने किया खुलासा, ये 5 कारें ऑटो एक्सपो 2020 में होगी पेश

स्कोडा इंडिया (Skoda India) ने साल 2020 फरवरी में आयोजित होने रहे ऑटो एक्सपो 2020 के लिए अपने शुरुआती मॉडल का खुलासा कर दिया है और इसके साथ ही अपने दो सालों की योजना के संकेत भी दे दिए हैं। आइए जानते हैं कि इस साल कंपनी अपने कौन से मॉडल ऑटो एक्सपो में पेश कर सकती है..

स्कोडा विजन इन कॉन्सेप्ट (Skoda Vision IN concept)

स्कोडा MQB A0 IN SUV कॉन्सेप्ट को पिछले महीने की शुरुआत में आधिकारिक तौर पर Skoda Vision IN concept का नाम दिय़ा था। कंपनी ने केबिन/डैशबोर्ड के स्केच का टीजर भी भी जारी किया था। यह कॉन्सेप्ट MQB A0 प्लेटफॉर्म पर बेस्ड पहला प्रीमियम बी-एसयूवी होगा, जिसे मार्केट में Q2 2021 (अप्रैल - जून 2021)किया जाएगा। यह कार भारत में किआ सेल्टोस से मुकाबला करेगी।

स्कोडा कारोक (Skoda Karoq)

स्कोडा कारोक VW Tiguan की तरह ही एक सी-सेगमेंट SUV है। इसे सीबीयू आयात के रूप में भारत में लॉन्च किया जाएगा। इस कार की केवल 2,500 यूनिट उपलब्ध होगी। स्कोडा कारॉक पोजिशनिंग के मामले में स्कोडा कोडियाक से नीचे बैठेगी और हुंडई टक्सन और जीप कम्पास की पसंद को टक्कर देगी।

2020 स्कोडा रैपिड-फेसलिफ्ट (2020 Skoda Rapid-facelift)

2020 स्कोडा रैपिड को भारत में अप्रैल 2020 में लॉन्च किया जाएगा। इसकी लॉन्चिंग इंडिया स्पेक एडिशन के लिए दूसरे फेसलिफ्ट को चिन्हित करेगी। इस कार मामूली अपडेट मिलेंगे और इंजन बदल दिया जाएगा। इसे स्थानीय रूप से निर्मित 1.0L TSI टर्बोचार्ज्ड तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन प्राप्त होगा। MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर बेस्ड नई जेनरेशन स्कोडा रैपिड (कोडनेम: स्कोडा एएनबी) 2022 में लॉन्च किया जाएगा।

2020 स्कोडा सुपर्ब-फेसलिफ्ट (2020 Skoda Superb-facelift)

फेसलिफ्टेड स्कोडा सुपर्ब को भारत में अगले साल मई में लॉन्च किया जाएगा, स्थानीय रूप से इस कार की टेस्टिंग पहले ही शुरू हो गई है। पुराने मॉडल की तुलना में इसे लॉन्च के समय 2.0L TSI पेट्रोल इंजन प्राप्त होगा। 2021 में बाद इसे 2.0L डीजल इंजन ऑप्शन के पेश किया जा सकता है।

स्कोडा ऑक्टेविया आरएस 245 (Skoda Octavia RS 245)

नई कार स्कोडा ऑक्टेविया आरएस को भारत में रिप्लेस करेगी और इस बार यह स्पोर्टियर Skoda Octavia RS 245 एडिशन में आ रही है। यह कार पिछल म़ॉडल की तुलना में मंहगी भी होगी। इसकी कीमत INR 35 लाख (एक्स-शोरूम) के आसपास होगी और केवल 200 यूनिट ही उपलब्ध होगी।

2020 Skoda Octavia- इमेज गैलरी

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter