ये हैं टॉप इंडियन डेली कम्युटर टू-व्हीलर्स, जानें इनकी खासियत

भारत में सबसे ज्यादा बिक्री एंट्री-लेवल टू-व्हीलर्स की होती है। ऐसे टू-व्हीलर्स को डेली कम्यूटिंग के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। हम आपको कुछ ऐसे टू-व्हीलर्स के बारे में बता रहे हैं जो भारतीय डेली-कम्यूटर्स की पहली पसंद हैं।

Bajaj CT 100B

Bajaj CT 100B

टू-व्हीलर्स की इस लिस्ट में सबसे पहले नाम Bajaj CT 100B का है। भारतीय ग्राहक इस बाइक को खासा पसंद करते हैं। इस बाइक में 99.27 सीसी, एयर-कूल्ड इंजन लगा है। ये बाइक 90 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप-स्पीड से चलती है। बाइक में लगे इंजन को 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है और ये इंजन 8.2 PS का पावर और 8.05Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। Bajaj CT 100B की कीमत भी काफी कम और इसे पसंद किए जाने की ये भी एक बड़ी वजह है। दिल्ली में Bajaj CT 100B की एक्स-शोरूम कीमत 32,000 रुपये है।

Hero Splendor iSmart+

Hero Splendor iSmart

Hero Splendor iSmart+ में 109.15 सीसी, एयर-कूल्ड इंजन लगा है जिसे i3S टेक्नोलॉजी से लैस किया गया है। इसके अलावा बाइक में 4-स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है। बाइक में लगा इंजन 9.10 PS का पावर और 9Nm का टॉर्क देता है। ये बाइक डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन और साइड स्टैंड इंडिकेटर जैसे फीचर्स से भी लैस है। Hero Splendor iSmart+ एक ऐसा नाम है जिसने लाखों ग्राहकों का दिल जीता हुआ है। ऐसे में इस बाइक की विश्वसनीयता और बढ़ जाती है। Hero Splendor iSmart+ की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 55,850 रुपये है।

Honda CB Shine SP

Honda CB Shine SP

Honda की ये बाइक भी डेली-कम्यूटर्स और एंट्री-लेवल बाइक ग्राहकों को खासा पसंद आती है। Honda CB Shine SP में 124.73 सीसी इंजन लगा है जो 10.30PS का पावर और 10.30Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। Honda CB Shine SP की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 64,416 रुपये है।

Bajaj Pulsar 150

Bajaj Pulsar 150

Bajaj Pulsar 150 किसी पहचान की मोहताज नहीं है। इस बाइक ने कई लोगों का दिल जीता है। Bajaj Pulsar 150 में लगातार बदलाव किए जाते रहे हैं जिसकी वजह से ये लंबे समय से ग्राहकों की पसंद बनी हुई है। Bajaj Pulsar 150 में 149 सीसी DTS-i इंजन लगा है जिसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है। Bajaj Pulsar 150 में लगा इंजन 14 PS का पावर और 13.4Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। Bajaj Pulsar 150 की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 77,050 रुपये है।

TVS Apache RTR 160 4V

TVS Apache RTR 160

डेली कम्यूटिंग के लिए भारतीय ग्राहक TVS Apache RTR 160 4V को भी खासा पसंद करते हैं। TVS Apache RTR 160 4V में 159,7 सीसी इंजन लगा है जो 16.5PS का पावर और 14.8Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। इस बाइक फ्यूल इंजेक्टेड वेरिएंट भी बाज़ार में उपलब्ध है। ये बाइक कई अत्याधुनिक फीचर्स से भी लैस है। TVS Apache RTR 160 4V की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 83,145 रुपये है।

Honda X-Blade

Honda X-Blade भी इसी लीग में शामिल है। इस बाइक में एलईडी हेडलैंप और ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। Honda X-Blade में 162.71 सीसी इंजन लगा है जो 14.12 PS का पावर और 13.9Nm का टॉर्क देता है। Honda X-Blade की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 88,094 रुपये रखी गई है।

TVS Jupiter

TVS Jupiter

डेली-कम्यूटिंग के लिए ग्राहक बाइक के साथ साथ स्कूटर को भी पसंद कर रहे हैं। इस लिस्ट में सबसे पहला नाम TVS Jupiter का है। TVS Jupiter की अच्छी खासी बिक्री हो रही है। इस स्कूटर में 109.7 सीसी इंजन लगा है जो 7.99 PS का पावर और 8.4Nm का टॉर्क देता है। कंपनी के दावों के मुताबिक ये स्कूटर 62 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। ये स्कूटर आठ अलग अलग कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। TVS Jupiter की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 52,293 रुपये है।

TVS N-Torq

TVS NTorq

इस लिस्ट में अगला नाम TVS N-Torq का है जो थोड़ी प्रीमियम है। ये स्कूटर कई प्रीमियम फीचर्स से लैस होने के साथ साथ बाज़ार में उपलब्ध अब तक का सबसे पावरफुल स्कूटर में से एक है। TVS N-Torq में लगा इंजन 9.4 PS का पावर देता है। इस स्कूटर को टॉप-स्पीड रिकॉर्डर, ब्लूटूथ कनेक्टेड स्पीडोमीटर और इंजन किल स्विच जैसे फीचर्स से लैस किया गया है। TVS N-Torq की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 59,900 रुपये है।

Aprilia SR150

Aprillia SR150

इटालियन कंपनी Aprilia ने भी भारतीय बाज़ार में अपने पांव पसारने शुरू कर दिए हैं। Aprilia SR150 एक स्पोर्टी स्कूटर है जिसे डेली-कम्यूटिंग के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। Aprilia SR150 में 154.8 सीसी इंजन लगा है जो 10.06 PS का पावर और 10.9Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। इस स्कूटर में 14-इंच का एलॉय व्हील लगाया गया है। Aprilia SR150 की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 75,733 रुपये है।

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter