Volvo XC40 पेट्रोल भारत में लॉन्च, कीमत, INR 39.9 लाख

14/12/2019 - 11:46 | ,  ,  ,   | Deepak Pandey

भारत में अब Volvo XC40 पेट्रोल एडिशन भी उपलब्ध है, जिसकी शो-रूम प्राइस INR 39.9 लाख (एक्स-शोरूम इंडिया) तय की गई है। कंपनी ने कहा है कि पेट्रोल इंजन वैरिएंट केवल R-Design ग्रेड में उपलब्ध है, जबकि डीजल इंजन वैरिएंट Momentum और Inscription ग्रेड में ग्राहकों के लिए हमेशा उपलब्ध रहेगा।

New Volvo Xc40 T4 Exterior 2aa2

एक्सटीरियर में वोल्वो XC40 आर-डिज़ाइन ग्रिल, एलईडी हेडलाइट्स, ग्लोस ब्लैक स्किड प्लेट्स, विंडो ट्रिम, ओआरवीएम कवर और इंटीग्रेटेड रूफ रेल्स, 18-इंच 5-डबल स्पोक मैट ब्लैक डायमंड-कट व्हील्स और आर-डिजाइन सी-पिलर मोल्डिंग के साथ है।

फीचर

New Volvo Xc40 T4 R Design Exterior 2 71e1

इंटीरियर में 12.3 इंच का आल न्यबू डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, आर-डिजाइन स्टीयरिंग व्हील, पैडल, गियर लीवर नॉब, फ्रंट ट्रेडेड प्लेटें, लेदर सीट अपहोल्स्ट्री और कारपेट, मेमोरी फंक्शन के साथ पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, पावर-एडजस्टेबल पैसेंजर सीट, 9 शामिल हैं।

यह भी पढ़ेः Volvo XC40 पेट्रोल की प्राइस का खुलासा, जल्द होगी भारत में लॉन्च

कार को टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम सैटेलाइट नैविगेशन और एपल कारप्ले, 600 वॉट और 14-स्पीकर हरमन/कार्डन प्रीमियम साउंड सिस्टम भी मिल रहा है। इसके अलावा कार में क्रूज कंट्रोल, ड्राइवर हेल्प सिस्टम भी देखने को मिलेगी।

पावर स्पेसिफिकेशन

Volvo Xc90 Excellence Lounge Console 1eda
Volvo XC90

भारत में पेश की गई पेट्रोल यूनिट 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड फोर-सिलिंडर है जो 190ps की पावर पर 300nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन BS-VI एमिसन नार्म्स के अनुरूप है और यह 8-स्पीड गियरट्रॉनिक ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ लैस है। इसके विपरीत डीजल यूनिट 2.0-लीटर के टर्बोचार्ज्ड चार-सिलिंडर से संचालित है, जो 190ps पर 400nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन भी 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है।

यह भी पढ़ेः Volvo XC90 Excellence भारत में हुई लॉन्च, प्राइस 1.42 करोड़

भारत की सड़कों पर वोल्वो XC40 का सीधा मुकाबला Audi Q3, BMW X1 और Mercedes GLA से है। वोल्वो XC40 पेट्रोल को क्रिस्टल व्हाइट पर्ल, बर्स्टिंग ब्लू, ग्लेशियर सिल्वर, ओनेक्स ब्लैक, थंडर ग्रे और फ्यूजन रेड कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।

Volvo XC40 की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी