2019 Mahindra Mojo 300 एबीएस का वीडियो लीक, जानें बाइक की खासियत

2019 Mahindra Mojo 300 एबीएस कंपनी की डीलरशिप पर पहुंचनी शुरू हो चुकी है। हालांकि, अभी तक इस बाइक को लॉन्च नहीं किया गया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक इस बाइक की बंगलुरू में एक्स-शोरूम कीमत 1.88 लाख रुपये रखी जा सकती है। फिलहाल, इस बाइक वीडियो लीक हुआ है जो यूट्यूब चैनल Quikr ने पोस्ट किया है।

इस नए वीडियो में बाइक का 360 डिग्री लुक नज़र आ रहा है। इस बाइक में कई अपडेट किए गए हैं। इससे पहले भी इस बाइक की कई तस्वीरें सामने आई हैं। इस बाइक में कई बदलाव भी किए गए हैं। बाइक में ट्विन-पॉड हेडलाइट और आईब्रो स्टाइल एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट लगाई गई है। बाइक की स्टाइलिंग में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

बाइक में '300 ABS' का स्टिकर भी लगाया गया है। बाइक को प्रीमियम लुक देने के लिए इसमें ब्राउन सीट कवर लगाया गया है। इसके अलावा स्प्लिट स्टाइल पिलियन ग्रैब रेल, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और एबीएस इंडिकेटर जैसे फीचर्स इसे एक अलग फील दे रहे हैं।

कंपनी ने इस बाइक को गोल्डन कलर का फ्रेम दिया है। इस बाइक में टैडिशनल, राइट साइड अप टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क और रियर मोनोशॉक सेटअप लगाया गया है। 2019 Mahindra Mojo 300 ABS की तस्वीरों पर गौर करें तो इसमें Pirelli के टायर्स लगाए गए हैं। साथ ही इसे डुअल-चैनल एबीएस से लैस किया गया है।

इंजन स्पेसिफिकेशन

2019 Mahindra Mojo 300 ABS 294.72 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड, DOHC इंजन लगा है। ये इंजन 26.8 PS का अधिकतम पावर और 30Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। इस इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस किया गया है।

Mahindra Mojo 300 ABS की अनुमानित एक्स-शोरूम कीमत 1.60 लाख रुपये रखी जा सकती है।

2019 Mahindra Mojo 300 ABS - देखें तस्वीरें

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter