2020 Honda City RS- 2019 थाई मोटर शो- देखिए तस्वीरें

भारत में लॉन्च होने जा रही 2020 Honda City के चारो ट्रिम  2019 Thai Motor Expo में पेश किए गए। इस शो में खास तौर पर नई सिटी का सबसे खास वेरिएंट 2020 Honda City RS भी पेश हुई, जहां इसकी प्राइस का भी खुलासा हुआ। नई Honda City RS की प्राइस THB 7,39,000 (INR 17,50,508.89) तय की गई है।

2020 Honda City

आपको बता दें कि रेग्यूलर Honda City की तुलना में नई 2020 Honda City RS पहली ऐसी कार है, जिसे RS बैज मिल रहा है। इस बैज का सीधा सा अर्थ है कि यह ट्रिम बाकी अन्य ट्रिम की तुलना में काफी अधिक प्रीमियम और स्पोर्टी लुक के साथ होगा।

फीचर

कार में आरएस लोगो के साथ ग्लोस ब्लैक फ्रंट ग्रिल, अलग-अलग स्टाइल वाले फ्रंट बम्पर और ग्रिल, स्पोर्टियर लुक वाले एलईडी हेडलाइट्स, एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप (डीआरएल), स्पोर्टी ब्लैक पॉवर-रिट्रेक्टेबल ओआरवीएम के साथ दिशा सूचक, एलईडी फॉग लैंप और ग्लॉस ब्लैक ट्रंक स्पॉइलर मिल रहे हैं।

इसे भी पढ़ेः 2020 Honda City: वैरिएंट, कलर ऑप्शन और प्राइस डिटेल

इसके अलावा2020 Honda City RS ट्रिम बाकी ट्रिम्स पर पाए जाने वाले रेग्यूलर 15-व्हील के अलॉय व्हील के बजाय की बजाय 16 इंच के अलॉय व्हील्स के साथ लैस है। इसके अलावा केवल RS ट्रिम का ही एक्सटीरियर इग्नाइट रेड में उपलब्ध होगा।

पावर ट्रांसमिशन

नई आरएस ट्रिम का केबिन भी पूरी तरह से रेड कलर में है, जो इसके स्पोर्टी लुक को और भी बढ़ाने में मदद करते हैं। सीट की सिलाई और लेदर में रेड कलर मे ही है। साथ ही साथ मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले (एमआईडी) केंद्र के साथ ट्विन एनालॉग क्लॉक डायल शामिल हैं।

इसे भी पढ़ेः  ऑल-न्यू 2020 Honda City: मोड्यूलो एक्सेसरीज डिटेल और प्राइस

पावर की बात करें तो आरएस अन्य ट्रिम्स की तरह ही 1.0-लीटर के वीटीईसी टर्बोचार्जड थ्री-सिलिंडर पेट्रोल इंजन से संचालित होता है, जो 5,500rpm  पर 122ps की मैक्सिमम पावर और 2,000-4,500rpm पर 173nm का मैक्सिमम टॉर्क टॉर्क जेनरेट करता है। यह CVT से जुड़ा हुआ है और 23.8 किमी/लीटर का माइलेज देता है।

2020 Honda City RS- यहां देखें इस कार की कुछ और शानदार तस्वीरं

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter