IAB रेंडरिंग 2020 Hyundai i20, जानिए कैसा होगा कार का रियर?

नई जेनरेशन 2020 Hyundai i20 की घोषणा होने के बाद इंडियन ऑटो ब्लॉग ने यह पता चलाने का प्रयास किया है कि आखिर नई कार देखने कैसी होनी चाहिए? इस कार के रियर को दर्शाने के लिए हमारे डिजिटल इलस्ट्रेटर शोएब कलानिया ने एक नया रेंडरिंग बनाया है।

इस तरह हम कह सकते हैं कि नए मेकओवर से Hyundai i20 के डिजाइन को फिर से जीवंत करने का प्रयास करेगी और एक्सटिरियर में कई अपडेट मिलने जा रहा हैं। हम पिछली रेंडरिंग में i20 के फ्रंट-क्वार्टर पर काम कर चुके हैं। अब रियर-एंड में होने वाले अपडेट के बारे में बताने जा रहे हैं।

Hyundai i20- डिजाइन

नई जेनरेशन की Hyundai i20 ट्रेंडिंग हुंडई डिजाइन थीम के साथ होगी। यहां कार में जो सबसे प्रमुख अपडेट होगा, वह इंटीग्रेटेड डाइरेक्शन इंडिकेटर के साथ नई एलईडी टेल लैंप को सपोर्ट करते हुए डिज़ाइन किया जाएगा। इसी तरह का एक सेट 2020 Hyundai ix25 (भारत में 2020 Hyundai Creta के रूप में) पर भी देखा गया है।

इसे भी पढ़ेः न्यू जेनरेशन 2020 Hyundai i20 एक फिर आई नज़र, जल्द होगी लॉन्च

Hyundai i20 के निचले हिस्से में फिर से डिज़ाइन किया गया बम्पर क्रोम बार है, जो दोनों छोरों पर रिफ्लेक्टर लाइट्स के साथ है। कार का ओवरआल प्रोफ़ाइल ठीक होने वाला है। इसके अलावा व्यापक रुख के कारण i20 का लुक काफी ज्यादा शॉर्प होगा।

Hyundai i20- फीचर

ऑल-न्यू Hyundai i20 के लिए आउटगोइंग मॉडल के अपडेट प्लेटफ़ॉर्म का इस्तेमाल किया जाएगा। इंटीरियर में आल न्यू डैशबोर्ड होगा और सीटें नई होने के साथ-साथ और अधिक आरामदायक होंगी। इसके अलावा 2020 हुंडई ix25 के डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल का इस्तेमाल किया जाएगा, जिसमें एक ट्विन-सेग्मेंटेड डिस्प्ले और सेंट्रली रखा गया एमआईडी स्क्रीन होगा।

इसे भी पढ़ेः Hyundai i20 नए सेफ्टी फीचर के साथ हुई लॉन्च, प्राइस 7.74 लाख रूपए

i20 में Hyundai वेन्यू से लिए गए केबिन एलिमेंट का इस्तेमाल किया जाएगा। इससे कंपनी की डेवलपमेंट लागत में कमी आएगी। फीचर लिस्ट में नया ब्लू लिंक सूट कनेक्टिविटी एप्लिकेशन होगा।

पावर प्रोडक्शन

मैकेनिकल में, 2020 हुंडई i20 को BS-VI के 1.2 लीटर एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और Kia Seltos के 1.5-लीटर डीजल इंजन sans VGT के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है, जो कि 5-स्पीड MT, CVT या 6-स्पीड MT में रखा जाएगा।

इसे भी पढ़ेः DCT के साथ भारत में लॉन्च होगी नई Hyundai i20: रिपोर्ट

कंपनी बाद के स्टेज में Hyundai i20 N-Line जिसके साथ 1.0L T-GDI टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल पावरहाउस है और 7-स्पीड DCT के साथ है। उसे भी पेश किया जाएगा। नई जेनरेशन की 2020 Hyundai i20 को साल 2020 के मध्य में लॉन्च किया जा सकता है।

Hyundai i20- यहां देखें इस कार की कुछ और शानदार तस्वीरें

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter