न्यू जेनरेशन 2020 Hyundai i20 एक फिर आई नज़र, जल्द होगी लॉन्च

13/11/2019 - 14:19 | ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

मशहूर कार निर्माता हुंडई अपनी लोकप्रिय कार Hyundai i20 के नए एडिशन पर कार्य कर रही है। हाल ही में इस नई जेनरेशन की 2020 Hyundai i20 की नई तस्वीरें ऑनलाइन सामने आई हैं, जिसमें कार के नए फोर व्हील डिस्क ब्रेक की पूष्टि हो रही है।

Hyundai I20 Spy 1 20247 Copy 249d

इसके विपरीत हमारे भारतीय बाजार में पहले से मौजूद Hyundai i20 के आउटगोइंग मॉडल के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक हैं। हालांकि सामने आई नई तस्वीरों में कार को ढ़क दिया गया है, इसके बावजूद भी इसके कई नए अपडेट स्पष्ट नज़र आ रहे हैं।

2020 Hyundai i20- डिजाइन

2020 Hyundai I20 Rear Three Quarters Spy Photo E0e

इन तस्वीरों से कार डिजाइन का पता चल रहा है और स्पष्ट तौर पर कहा जा सकता है कि इसका पूरा प्रोफाइल पहले जैसा ही है। कार में पिछले मॉडल की तरह बेल्टलाइन, ग्रीनहाउस और टेलगेट है। इसके अलावा नए अपडेट में नया फ्रंट ग्रिल, स्लीकर ओआरवीएम शामिल है, जबकि रियर क्वार्टर ग्लास अब नहीं है।

यह भी पढ़ेः Hyundai i20 नए सेफ्टी फीचर के साथ हुई लॉन्च, प्राइस 7.74 लाख रूपए

2020 Hyundai i20 में एलईडी हेडलाइट्स और टेल लाइट्स होने की संभावना है। कार का समग्र रुख व्यापक और निम्न रहेगा, जो कि वर्तमान मॉडल की तरह ही है। इंटीरियर में कार ज्यादा प्रीमियम हो सकती है, जिसमें अधिक आरामदायक सीटें होंगी और स्टीयरिंग व्हील, फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल होंगे।

2020 Hyundai i20- पावर प्रोडक्शन

2020 Hyundai I20 Rear Spy Shot 0422
 

संभावना है कि तीसरी जेनरेशन की यह i20, हुंडई वेन्यू के साथ इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे कुछ एलिमेंट शेयर करेगी। इससे न केवल प्रोडक्शन की लागत कम होगी बल्कि प्राइस भी किफायती दरों के अंदर रहेगी। नई जेनरेशन में हुंडई वेन्यू के साथ ब्लू लिंक सूट कनेक्टिविटी एप्लिकेशन मिलने की संभावना सबसे अधिक है।

यह भी पढ़ेः नए शॉट्स में स्पष्ट हुआ 2020 Hyundai Creta का फ्रंट फेसिया

कंपनी इस कार को वर्तमान मॉडल के प्लेटफॉर्म के अपडेट एडिशन पर प्रोड्यूज करेगी, जो कि BS-VI 1.2 लीटर के एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और BS-VI 1.4 लीटर के टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है। इंजन संभवतः 5-स्पीड MT, CVT या 6-स्पीड MT के साथ होगा।

[इमेज सोर्स: Vikatan]

2020 Hyundai i20 की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी