2020 Tata Nexon के फीचर, इंटीरियर, स्पेक और वेरिएंट लीक, 1.4 लाख और हुई महंगी

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि टाटा मोटर्स अपनी लोकप्रिय एसयूवी Tata Nexon के इलेक्ट्रिक और फेसलिफ्ट दोनों वर्जन को अपडेट कर रही है। Tata Nexon के फेसलिफ्ट वर्जन को फरवरी में आयोजित होने जा रहे ऑटो एक्सपो 2020 में लॉन्च किया जा सकता है।

हाल ही में सामने आई एक रिपोर्टें 2020 Tata Nexon के इंटीरियर, फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और वेरिएंट लीक हुए हैं। कार को लेकर एक अन्य अपडेट है कि यह अपने आउटगोइंग मॉडल से 1.4 रूपए ज्यादा महंगी हो सकती है। आइए जानते हैं कि इस अपडेट कार में कौन कौन सी खासियत होगी..

एक्सटीरियर और इंटीरियर

नई Tata Nexon (फेसलिफ्ट) डिजाइन के मामले में Tata Nexon EV जैसा ही होगी। तस्वीरों से पता चलता है कि केबिन के अंदर भी समानता होगी, जिसमें नया फ्लैटबॉटम स्टीयरिंग व्हील और एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर होगा। हालांकि फेसलिफ्ट मॉडल में इलेक्ट्रिक की तरह ब्लू हाईलाइट नहीं होगा। यही दोनों मॉडलों के बीच मुख्य अंतर है।

Tata Nexon के XT + वेरिएंट को मिड सायकल रिफ्रेश के साथ बंद कर दिया जाएगा। रेंज में केवल XE, XM, XMA, XZ, XZ +, XZA +, XZ + (O) और XZA + (O) शामिल होगा। फीचर्स के लिहाज से बेस वेरिएंट XE को ड्राइव मोड्स (Eco, City and Sport), फ्रंट पावर विंडो, पार्क असिस्ट, रियर सेंसर, प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, फ्लोटिंग रूफ, डिजिटल क्लस्टर के साथ उतारा जाएगा।

इसी तरह एक्सएम में 3.5 इंच के इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4-स्पीकर्स, ब्लूटूथ, कनेक्टेड ऐप सूट, रिमोट सेंट्रल लॉकिंग, रियर पावर विंडो, रूफ रेल, यूएसबी चार्जर से लैस होगा और हेडलैंप होगा। एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम केवल एक्सजेड और उससे ऊपर के वेरिएंट में उपलब्ध होगा।

XZ वेरिएंट में वॉयस कमांड रिकग्निशन, वॉयस अलर्ट, कैमरा के साथ पार्क असिस्ट, शार्क फिन एंटिना, रियर एसी वेंट, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और रियर सीट सेंट्रल आर्मरेस्ट भी आएगा।

XZ + में ड्यूल-टोन रूफ, 16-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील, पुश-बटन स्टार्ट (PEPS) के साथ स्मार्ट की, फ्रंट आर्मरेस्ट और स्लाइडिंग टैम्बोर डोर के साथ ग्रैंड सेंट्रल कंसोल, रियर वाइपर, वॉश सिस्टम के साथ रियर डिफॉगर, रियर होगा। पावर आउटलेट, ऑटोमेटिक एचवीएसी (एफएटीसी) और एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट अतिरिक्त रूप से होगा।

XZ + (O), 2020 Tata Nexon का टॉप-अप वैरिएंट वाइपर, ऑटोमैटिक हेडलैंप, क्रूज़ कंट्रोल, लेदर-रैपेड स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स से लैस होगा। 6-स्पीड ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन और PEPS के, XZ + और XZ + (O) जैसे ट्रिम के लिए होगा।

पावर स्पेसिफिकेशन

फेसलिफ्टेड Tata Nexon को BS-VI 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड Revotron थ्री-सिलेंडर पेट्रोल और BS-VI 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड Revotorq फोर-सिलेंडर डीजल इंजन के साथ पेश किया जाएगा। यह संभवतः 3,750 आरपीएम पर 110 पीएस और 1,500-2,750 पर 260 एनएम का पावर जेनरेट करेगा। इंजन बीएस6 के अनुरूप होगा, जबकि ट्रांसमिशन ऑप्शन पहले की तरह होंगे, जो कि 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटेड मैनुअल के साथ होगा।

यह भी पढ़ेः Tata Nexon इलेक्ट्रिक के तुरंत बाद लॉन्च होगी फेसलिफ्ट, जानें खासियत

डाइमेंशन में नई Tata Nexon आउटगोइंग मॉडल की तरह, 3,994mm लंबी, 1,811mm चौड़ी और 1,607mm ऊँची होगी। कार का ग्राउंड क्लीयरेंस 209 mm (अनलडेन) और बूट स्पेस माप 350 लीटर है।

कलर ऑप्शन और प्राइस

2020 Tata Nexon छह अलग-अलग कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी, जिसमें फोलिएज, टेक्टोनिक ब्लू, फ्लेम रेड, प्योर सिल्वर, डेटोना ग्रे और कैलगरी व्हाइट सामिल होगा। फेसलिफ्ट Tata Nexon के पेट्रोल वेरिएंट की प्राइस INR 90,000 (एक्स-शोरूम) तक महंगी होगी।

यह भी पढ़ेः एक बार फिर नज़र आई 2020 Tata Nexon, जानें लुक में क्या है कुछ नया?

इसी तरह Tata Nexon के डीज़ल वेरिएंट की कीमत INR 1.4 लाख तक (एक्स-शोरूम) महंगी होगी। ऑउटगोइंग Nexon पेट्रोल की प्राइस INR 6.73 लाख से INR 10.34 लाख  तक है, जबकि डीजल INR 7.89 लाख से INR 11.40 लाख तक हैं।

[इमेज सोर्स: Team-BHP]

2020 Tata Nexon- इमेज गैलरी

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter