नई Hyundai Creta लेगी पिकअप अवतार, क्या कुछ होगा खास? देखें तस्वीरें

हुंडई (Hyundai ) ने एक नहीं बल्कि कई पिकअप ट्रक बेचने की योजना बनाई है  और उनमें हुंडई क्रेटा पिकअप (Hyundai Creta Pickup) भी एक है, जिसे फिलहाल अभी Production Hyundai Creta STC कहा जा रहा है।  इसी बात को ध्यान में रखकर इंडियन ऑटो ब्लाग के डिजिटल डिजाइनर शोएब कलानिया ने इस पिकअप का एक रेंडर इमेज तैयार किया है और ये पता लगाने का प्रयास किया है कि ये देखने में कैसी होगी?

सबसे पहले तो ये जान लीजिए कि ये पिकअप दूसरे-जेनरेशन की हुंडई क्रेटा पर बेस्ड है और हाल ही में इस कार को हमारे देश में लॉन्च किया गया है। Hyundai Creta STC (हुंडई क्रेटा स्पोर्ट ट्रक कॉन्सेप्ट) की शुरूआत सबसे पहले 2016 के साओ पाउलो ऑटो शो में हुई थी। कंपनी की ओर से दिया गया ये पहला संकेत था कि हुंडई मिनी पिकअप ट्रक सेगमेंट में एंट्री करनेके लिए गंभीरता से विचार कर रही है।

डाइमेंशन और डिजाइन

कॉन्सेप्ट वर्जन 4,650 मिमी लंबी, 1,850 मिमी चौड़ी और 1,635 मिमी ऊंची है, जबकि व्हीलबेस 2,800 मिमी का व्हीलबेस और 270 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस है। पिकअप का कार्गो बेड 1,295 मिमी लंबी, 1,290 मिमी चौड़ी और 510 मिमी ऊंची और कार्गो कैपिसिटी 850 लीटर है। हुंडई क्रेटा एसटीसी पहले-जेनरेशन की 2015 हुंडई क्रेटा पर बेस्ड थी, जबकि हमारी टीम द्वारा तैयार किया गया रेंडरिंग 2020 हुंडई क्रेटा मॉडल पर बेस्ड है।

संबंधित खबरः 7-सीटर Hyundai Creta भारत में होगी लॉन्च, जानें क्या होगी खासियत?

इस प्रकार यह रेंडर डिजाइन कॉन्सेप्ट के विपरीत हुंडई पलिसडे से प्रेरित है। Hyundai Creta पिकअप के फ्रंट को 2020 Hyundai Creta के विपरीत आकर्षक तरीके से बनाया गया है, जिसमें उपरी और नीचली डूर्स, साइड एयर वेंट, ज्यादा आक्रामक बम्पर और स्पेशल स्किड प्लेट है। प्रोफाइल पर स्पोर्ट बार, शानदार रूफ रेल और अलॉय व्हील के जरिए अलग किया गया है, जबकि रियर की लाइट सेटअप SUV से अलग होगी।

कब होगी लॉन्च

जानकारी के मुताबिक Creta पर बेस्ड Hyundai Creta पिकअप 2021 साओ पाउलो ऑटो शो में डेब्यू कर सकती है, जिसका मुकबला फिएट स्ट्राडा और रेनो डस्टर ओरोच से होगा। यह पिकअप भारत में कब लॉन्च हो सकता है। फिलहाल इसकी पूष्टि होना बाकी है। आपको कुछ दिनों तक और इंतजार करना होगा।

2021 Hyundai Creta Pickup-यहां देखें कॉन्सेप्ट इमेज

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter