नई Kawasaki W800 Street भारत में लॉन्च, कीमत 7.99 लाख रुपये

इंडिया कावासाकी मोटर्स ने भारत में अपने पोर्टफोलियो में विस्तार किया है। कंपनी ने भारतीय बाज़ार में Kawasaki W800 Street को लॉन्च कर दिया है। इस रेट्रो-स्टाइल बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये रखी गई है। ये बाइक सिंगल कलर स्कीम - मेटैलिक फ्लैट स्पार्क ब्लैक/मेटैलिकी मैट ग्रेफाइट ग्रे में उपलब्ध होगी।

बाइक की डिलिवरी अगस्त मध्य तक शुरू होगी।इस बाइक की बिक्री लिमिटेड नंबर में की जाएगी। टारगेट पूरा होते ही बाइक की बुकिंग बंद कर दी जाएगी।

इस नई मोटरसाइकिल का डिजाइन  W1 से प्रेरित है। बाइक को रेट्रो स्टाइल दिया गया है जिसमें बॉडी पैनल पर कर्वी डिजाइन, स्कलप्टेड फ्यूल टैंक, राउंड हेडलाइट, राउंड ब्लिंकर्स, ट्विन-पॉड इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ट्विन एग्जहॉस्ट इत्यादि लगाया गया है।

बाइक में लगा स्पीडोमीटर डायल और टेकोमीटर इसे रेट्रो लुक दे रहा है। इसके साथ 5-वे एडजस्टेबल क्लच लीवर और 4-वे एडजस्टेबल ब्रेक लीवर को मॉडर्न टच दिया गया है।

स्पेसिफिकेशन और अन्य फीचर्स

बाइक में   773 सीसी वर्टिकल ट्विन इंजन लगा है। इसके अलावा इसमें असिस्ट एंड स्लिपर क्लच, डबल क्रेडल फ्रेम डिजाइन, फ्रंट एंड रियर डुअल शॉक अब्जॉर्बर, 320 mm फ्रंट डिस्क और 270mm रियर डिस्क लगाया गया है। सेफ्टी के लिए बाइक को एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम से लैस किया गया है।

Kawasaki W800 Street का भारतीय बाज़ार में मुकाबला Triumph Bonneville फैमिली की बाइक्स से होगा।

हाल ही में इंडिया कावासाकी मोटर्स ने Kawasaki Ninja 1000 को नए मेटैलिक मैट फ्यूज़न सिल्वर कलर ऑप्शन में लॉन्च किया था। इस खास कलर ऑप्शन के 60 यूनिट्स की बिक्री की जाएगी। इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 10,29,000 रुपये है। इस कलर ऑप्शन के अलावा ये बाइक कैंडी लाइम ग्रीन और मेटैलिक स्पार्क ब्लैक कलर ऑप्शन में भी उपलब्ध है।

ग्राहकों की डिमांड की वजह से कंपनी ने बाइक को नए कलर ऑप्शन में उतारा है। नए कलर ऑप्शन की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है।  

Kawasaki W3 Street :- देखें तस्वीरें

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter