Audi Q3 Sportback - 2019 थाई मोटर एक्सपो, देखिए नई तस्वीरें

लक्जरी कार निर्माता ऑडी ने जुलाई में अपनी Q3 Sportback की शुरुआत के साथ अपने एसयूवी लाइनअप का विस्तार किया है। इस तरह 2019 Thai Motor Expo में पेश की गई नई Audi Q3 Sportback एसयूवी के कूपे एडिशन से ज्यादा कुछ नहीं है।

बता दें कि Audi Q3 Sportback अपने डोनर मॉडल की तुलना में स्पोर्टी और फ्रेश कार है। इसका लुक भी काफी आक्रामक लग रहा है। नई विंडो और नया डिज़ाइन इसे और भी अट्रैक्टिव लुक देने का कार्य कर रहे हैं।

फीचर और डाइमेंशन

इंटीरियर में भी यह कार अपने पिछले मॉडल की तरह है। हालांकि इसमें नए फीचर जैसे- ‘car-to-x’ system और Amazon Alexa वॉयस कंट्रोल इंटीग्रेशन ट्रैफिक लाइट की स्थिति के बारे में ड्राइवर को अपडेट करते रहते है।

इसे भी पढ़ेः भारत में Audi Q7 डीजल होगी बंद, तो अब क्या होगा नया? हुई पूष्टि

डाइमेंशन में ऑडी क्यू 3 स्पोर्टबैक की लंबाई 4,500mm, चौड़ाई 1,843 mm और ऊंचाई 1,556 mm है, जो कि ऑडी क्यू 3 की तुलना में 16mm लंबी, 6mm पतली और 29mm ऊंची है। 2,680 mm का व्हीलबेस पहले जैसा ही है, जबकि एसयूवी-कूप में 530-लीटर का बूट स्पेस है जिसे पीछे की सीटों को मोड़ने पर 1,400 लीटर तक बढ़ाया जा सकता है।

पावर और प्राइस

जुलाई में क्यू 3 स्पोर्टबैक को इन्ट्रोड्यूज कराते हुए ऑडी ने कहा था कि वह कार को 35 टीडीआई एस ट्रॉनिक और 45 टीएफएसआई क्वाट्रो एस ट्रॉनिक इंजन वेरिएंट में लॉन्च करेगी। 35 टीडीआई क्वाट्रो, 40 टीडीआई क्वाट्रो एस ट्रॉनिक और 35 टीएफएसआई इंजन वैरिएंट उनके बीच में रखे गए थे, जिन्हें बाद में रोल आउट किया जाना था।

इसे भी पढ़ेः ओल्ड फेसलिफ्ट Audi A4 भारत में लॉन्च, जानें प्राइस और फीचर

कंपनी ने इस एसयूवी के लिए 48-वोल्ट माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम की भी पुष्टि की है, लेकिन इसका विवरण अभी उपलब्ध नहीं है। जर्मनी में ऑडी क्यू 3 स्पोर्टबैक की कीमत € 40,200 (INR 30,89,912.70) है। इसके दूसरे-जेनरेशन ऑडी क्यू 3 के बाद ही भारत में आने की उम्मीद है।

Audi Q3 Sportback - कॉन्फ़िगरेशन

  • 35 TDI S ट्रॉनिक - 2.0L TDI डीज़ल इंजन (150 PS / 340 Nm), 7-स्पीड एस ट्रॉनिक डर्बी, FWD
  • 35 TDI क्वाट्रो - 2.0L TDI डीजल इंजन (150 PS / 340 Nm), 6-स्पीड MT, AWD
  • 40 TDI क्वाट्रो S ट्रॉनिक - 2.0L TDI डीजल इंजन (190 PS / 400 Nm), 7-स्पीड S ट्रॉनिक DCT, AWD
  • 35 टीएफएसआई - 1.5 एल टीएफएसआई पेट्रोल इंजन (150 पीएस / 250 एनएम), 6-स्पीड एमटी, एफडब्ल्यूडी
  • 40 TFSI - 2.0L TFSI पेट्रोल इंजन (230 PS / 350 Nm), 7-स्पीड एस ट्रॉनिक DCT, AWD

Audi Q3 Sportback- यहां देखें इस कार की कुछ और शानदार तस्वीरें

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter