Audi Q8 भारत में हुई लॉन्च, प्राइस 1.33 करोड़ रूपए, देखिए वीडियो

16/01/2020 - 11:03 ,  ,  ,   Deepak Pandey

ऑडी इंडिया (Audi India) ने भारत में अपनी Audi Q8 SUV-कूप को लॉन्च कर दिया है, जिसकी प्राइस 1.33 करोड़ रूपए तय की गई है। भारतीय बाजार में इस कार की केवल 55TFSI क्वाट्रो पेट्रोल एडिशन ही उपलब्ध हो सकेगी। यह नया मॉडल ऑडी क्यू 7 से ऊपर है, जिसे CBU के जरिए एक्सपोर्ट किया गया है।

भारत में Audi Q8 की केवल 200 यूनिट ही भारत के लिए उपलब्ध है। कार डिजाइन की बात करें तो ​​एक्सटीरियर में Audi Q8 क्यू रेंज ऑडी की नई डिजाइन लैंग्वेज को परिभाषित कर रही है। इस थीम को पहले ही इंडियन स्पेक मॉडल क्यू 3 और फेसलिफ्टेड क्यू 7 पर देखा गया है।

इंटारियर और फीचर

A8 का रियर-सेक्शन समान रूप से माडर्न और शानदार है। कार का केबिन इसे प्रीमियम टच देने का कार्य करता है। डैशबोर्ड में नई ड्यूल टचस्क्रीन कंट्रोल सिस्टम, डिस्प्ले इंफोटेनमेंट कंट्रोल के लिए 10.1 इंच की यूनिट है और निचे एचवीएसी कंट्रोल और टेक्स्ट इनपुट के लिए 8.6 इंच डिस्प्ले है।

यह भी पढ़ेः नई कारों के साथ Audi इंडियन मार्केट में करेगी धमाकेदार कम बैकः रिपोर्ट

इसके अलावा Audi Q8 वर्चुअल कॉकपिट (ऑल-डिजिटल) इंस्ट्रूमेंट कंसोल, कनेक्टेड कार टेक, फोर-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, क्रूज़ कंट्रोल, पावर्ड फ्रंट सीट्स और एक बैंग और ओलुफ़ साउंड सिस्टम जैसे कई प्रीमियम फीचर इसे और भी शानदार बना रहे हैं।

पावर स्पेसिफिकेशन

पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो ऑडी क्यू 8 भारत में स्टैंडर्ड के रूप में 3.0-लीटर के वी 6 टर्बो-पेट्रोल इंजन और 48 वी माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ उपलब्ध है, जो कि 340 पीएस और 500 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। कार 8-स्पीड डीसीटी और क्वाट्रो AWD सिस्टम से लैस है, जो चारों व्हील को पावर सप्लाई करता है। कंपनी इस कार के डीजल एडिशन को 2021 में लॉन्च कर सकती है।

2020 Audi Q8- यहां देखें इस शानदार एसयूवी की कुछ और नई तस्वीरें

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter