Honda City बीएस-6 की प्री-बुकिंग शुरू, इसी महीनें होगी लॉन्च

भारत में अभी Honda City बीएस-6 की लॉन्चिंग की अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन कंपनी ने अपने इस लोकप्रिय मॉडल को न केवल नए उत्सर्जन मानदंडों के अनुरूप अपडेट किया है, बल्कि अब बुकिंग भी शुरू दी है। इसी तरह माना जा रहा है कि अब इस नई सेडान की लॉन्चिंग भी बहुत करीब है।

इंडियन ऑटो ब्लॉग इस बात की पूरी संभावना जताता है कि Honda City बीएस-6 इसी महीनें लॉन्च होगी। कार की दिसम्बर के पहले सप्ताह से डिलेवरी शुरू हो जाएगी। कंपनी इस प्रयास के जरिए भविष्य को लेकर नियोजित की गई योजनाओं को भी मूर्तरूप देने का कार्य कर रही है।

पावर स्पेसिफिकेशन

पावर डिपार्टमेंट में नई होंडा सिटी 1.5-लीटर के SOHC i-VTEC इनलाइन 4 सिलिंडर इंजन से लैस होगी जो 6,600rpm पर 87.7 kW (119 PS) की अधिकतम पावर प्रोड्यूज करेगी। कार का टॉर्क भी 4,600 rpm पर 145nm रहने की उम्मीद है। हालांकि अपडेट हुई कार में डीजल इंजन वैरिएंट नहीं होगा।

अपडेट की गई होंडा सिटी आउटगोइंग मॉडल की तरह एसवी, वी, वीएक्स और जेडएक्स के चार ट्रिम में पेश की जाएगा। कार प्राइस INR 9.81 लाख * से शुरू होकर INR 14.16 लाख होगी। इस तरह नया BS-VI मॉडल करीब 35,000-40,000 रूपए ज्यादा महंगी होगी।

थाईलैंड में पेश होगी नई जेनरेशन

कंपनी के अन्य अपडेट में 2020 सिटी थाईलैंड में शो-केश होगी। यह होंडा सिटी नए हेडलैंप के साथ एक नए फ्रंट, बम्पर,  विंडो के साथ होगी। कार को नई डिजाइन के मिलने अलावा अधिक फीचर से लैस होगी, जिसमें वायरलेस चार्जिंग और एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और कनेक्टेड कार समाधान शामिल होगा।

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter