बीएस6 एडिशन में लॉन्च हुई Suzuki Access 125, प्राइस 64,800 रूपए

सुजुकी इंडिया (Suzuki India) ने भारत में अपने स्कूटर Suzuki Access 125 के बीएस6 एडिशन को लॉन्च कर दिया है, जिसकी प्राइस 64,800 रूपए तय की गई है, जबकि बीएस4 एडिशन की प्राइस 58,323 रूपए ही थी। इस तरह अब Suzuki Access 125 अपडेटेड मॉडल स्टैंडर्ड और स्पेशल एडिशन वेरिएंट में उपलब्ध है।

कंपनी ने Suzuki Access 125 को कुल 5 कॉन्फ़िगरेशन में पेश किया गया है और ये सभी कॉन्फ़िगरेशन फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी, एक्सटर्नल फ्यूल फिलर कैप और एलईडी हेडलाइट से लैस किए गए हैं। हालांकि बेस कॉन्फ़िगरेशन (एक्सेस ड्रम सीबीएस) में इको असिस्ट इलुमिनेटर को रिकॉल किया गया है।

कॉन्फ़िगरेशन और कलर ऑप्शन

इसी तरह बीएस6 सुजुकी एक्सेस 125 का स्टैंडर्ड एडिशन तीन कॉन्फ़िगरेशन- स्टील ड्रम ब्रेक, अलॉय ड्रम ब्रेक और अलॉय डिस्क ब्रेक में उपलब्ध होगा, जबकि यह पर्ल सुजुकी डीप ब्लू नंबर 2, मेटालिक मैट प्लैटिनम सिल्वर नंबर 2, पर्ल मिराज व्हाइट, ग्लास स्पार्कल ब्लैक और मेटालिक मैट फिबरोइन ग्रे के पांच कलर ऑप्शन में होगी।

यह भी पढ़ेः 2020 Taipei मोटर शो में Suzuki Saluto 125 से हटा पर्दा, भारत में होगी लॉन्च?

नय़ा स्कूटर ग्राहकों के लिए स्पेशल एडिशन वेरिएंट अलॉय डिस्क ब्रेक और अलॉय ड्रम ब्रेक कॉन्फ़िगरेशन के साथ भी उपलब्ध है। स्पेशल एडिशन को मेटैलिक मैट बोर्डो रेड, मेटालिक डार्क ग्रीनिश ब्लू, मेटालिक मैट ब्लैक और पर्ल मिराज व्हाइट के चार कलर ऑप्शन साथ पेश किया गया है।

पावर और सेफ्टी

नई सुजुकी एक्सेस 125 पर मैकेनिकल अपग्रेड में एक फ्यूल ईंधन इंजेक्शन सिस्टम शामिल है। बीएस6 स्कूटर 124cc के सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, 2-वाल्व, SOHC मोटर से 6,750 आरपीएम पर 8.7 पीएस मैक्सिमम पावर और 5,500 आरपीएम पर 10 एनएम पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

यह भी पढ़ेः Suzuki Motorcycle भारत में लॉन्च करेगी हाई कैपिसिटी स्कूटर

कंपनी का BS-VI Suzuki Access 125 को लेकर दावा है कि नया मोटर पहले की अपेक्षा ज्यादा तरीके से पावर को ट्रांसफर करता है और पहले से बेहतर माइलेज देने का कार्य करता है। स्कूटर के सेफ्टी फीचर में स्टैंडर्ड के रूप में कंबाइंड ब्रेक सिस्टम (CBS) भी दिया गया है।

BS-VI Suzuki Access 125 – प्राइस लिस्ट

Suzuki Access 125- इमेज गैलरी

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter