लॉन्च से पहले स्पॉट हुई BS-VI TVS Apache RTR 160 4V

TVS Apache RTR 160 4V का BS-VI वर्जन लॉन्च के लिए तैयार है। लेकिन, इससे पहले इस बाइक की स्पाई तस्वीर सामने आई है। इन तस्वीरों में बाइक में किए गए बदलावों का खुलासा हुआ है।

BS-VI TVS Apache RTR 160 4V के फ्रंट फेसिया में बदलाव नज़र आ रहा है। बाइक में बड़े पायलट लैंप, एलईडी हेडलैंप सेटअप लगाया गया है। हेडलाइट मास्क को री-डिजाइन करने के अलावा इसे रिफ्रेश लुक देने की कोशिश की गई है। बाइक का ज्यादातर हिस्सा BS-IV मॉडल की तरह ही है। बाइक में मस्क्युलर फ्यूल टैंक, सिंगल-पीस स्टेप-अप सीट और स्प्लिट-स्टाइल पिलियन ग्रेब रेल इसकी खूबसूरती बढ़ाते हैं।

बाइक की कॉकपिट पर नज़र डालें तो इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ स्विचगियर, बार-एंड वेट, ग्रिप और लीवर मौजूदा मॉडल की तरह ही है। साथ ही बाइक के सिंगल-पीस हैंडलबार को भी मौजूदा मॉडल की तरह ही रखा गया है।

इंजन स्पेसिफिकेशन

BS-VI TVS Apache RTR 160 4V के परफॉर्मेंस फिगर में कोई बदलाव नहीं आया है। इस बाइक में 159.7 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, ऑयल-कूल्ड, 4-वॉल्व इंजन लगा है जो 16.8 PS का अधिकतम पावर और 14.8Nm का अधिकतम टॉर्क देता है।

बाइक के हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन में भी कोई बदलाव नहीं है। बाइक में पेटल-टाइप डिस्क ब्रेक (270 mm फ्रंट और 200 mm रियर) लगा है। ब्रेकिंग को बेहतर बनाने के लिए इस सिंगल-चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम से लैस किया गया है।

कंपनी जल्द ही BS-VI TVS Apache RTR 160 4V के लॉन्च की सारी जानकारी साझा करेगी। इस बाइक का भारतीय बाज़ार में सीधा मुकाबला Yamaha FZ-S सीरीज़ से है जो इसी साल नवंबर में लॉन्च होगी।

[फोटो सोर्स 1: Rushlane.com]

[फोटो सोर्स 2: Cartoq.com]

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter