लॉन्च हुई नई TVS Apache RTR 160 बीएस6,  प्राइस 93,500 रूपए

टीवीएस इंडिया (TVS India) ने भारत में TVS Apache RTR 160 को बीएस6 कंप्लेंट में अपडेट करके लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस 2-वाल्व इंजन बाइक को TVS Apache RTR 160 4V के नीचे रखा है। रियर ड्रम ब्रेक वेरिएंट मे बाइक की प्राइस 93,500 रूपए और रियर डिस्क ब्रेक वेरिएंट 96,500 रूपए है। कंपनी ने बाइक को लॉन्च करने के साथ ही बुकिंग करना भी शुरू कर दिया है।

TVS Apache RTR 160 बाइक को अपडेट करने के साथ ही नया ग्राफिक्स भी जोड़ा है। हेडलैंप एक हैलोजन बल्ब बेस्ड सिस्टम है, लेकिन हम एक एलईडी यूनिट देखना पसंद करेंगे। बाइक के कलर ऑप्शन में पर्ल व्हाइट, मैट ब्लू, मैट रेड, ग्लॉस ब्लैक, ग्लॉस रेड और टी ग्रे है, जो कि पहले से ही है।

मैकेनिकल और इंजन अपडेट

नई TVS Apache RTR 160 का 159.7 cc का एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन अब कार्ब्युरेटर के बजाय इनटेक वाल्व में फ्यूल और एयर की आपूर्ति के लिए फ्यूल इंजेक्शन के साथ है। इस बारे में टीवीएस का कहना है कि कंपनी ने दो प्रकार के फ्यूल  इंजेक्शन सिस्टम को डेवलप किया है, जिसमें एक इकोट्रस्ट फ्यूल इंजेक्शन है, जो इनकोनमी पर जबकि दूसरा परफार्मेंस के लिए रेस ट्यून फ्यूल इंजेक्शन के साथ है।

इसे भी पढ़ेः TVS Star City Plus बीएस6 भारत में लॉन्च, प्राइस, फीचर और स्पेक

बाइक 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है और इसका इंजन 15.53 PS की पावर और 13.9 Nm का टार्क जेनरेट करता है। इसके वीपरीत आउटगोइंग बाइक 15.11 PS और 13.03 Nm के टार्क के साथ है। इस तरह कंपनी ने बीएस6 में अपडेट करने के साथ बाइक के परफार्मेंस को भी बढ़ाया है।

25 को लॉन्च होगा इलेक्ट्रिक स्कूटर

बीएस6 Apache RTR 160 4V की तरह ही बीएस6 TVS Apache RTR 160 में GTT (ग्लाइड थ्रू ट्रैफिक) भी है। बम्पर ट्रैफ़िक में बम्पर में जीटीटी क्लच और एक्सेलेरेटर के इस्तेमाल किए बिना राइडर को चलाने की अनुमति देता है। कंपनी 25 जनवरी 2020 को एक और नया इलेक्ट्रिक स्कूटर भी लॉन्च करेगी, जो संभवतः ऑटो एक्सपो 2018 से क्रेओन कॉन्सेप्ट पर बेस्ड है।

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter