TVS NTorq बीएस6 भारत में लॉन्च, प्राइस 65,975 रूपए से शुरू

टीवीएस मोटर्स (TVS Motors) ने भारत में TVS NTorq को बीएस6 में अपडेट करके लॉन्च कर दिया है, जहां बीएस6 में अपडेट होने के बाद स्कूटर की प्राइस में भी करीब 6,513 तक की वृद्धि हुई है। यह पहले शुरूआती वेरिएंट में 59,462रूपए से शुरू थी, जबकि अब 65,975 (एक्स-शोरूम) रूपए में उपलब्ध है। स्कूटर को तीन रेंज में पेश किया गया है।

प्राइस की बात करें तो ड्रम वेरिएंट की प्राइस 65,975 रूपए, डिस्क वेरिएंट की प्राइस 69,975 रूपए है, जबकि रेस वेरिएंट में यह स्कूटर 72,455 रूपए की प्राइस में उपलब्ध है। इस ड्रम वेरिएंट में 6,513 रूपए, डिस्क ब्रेक में 9,980 रूपए और रेस एडिशन में 7,530 रूपए की वृद्धि देखी जा सकती है।

फीचर्स

TVS NTorq की फीचर लिस्ट में TVS SmartXonnect ब्लूटूथ सिस्टम, एक ब्लूटूथ-सक्षम इंस्ट्रूमेंट कंसोल शामिल है जो नेविगेशन असिस्ट, लास्ट पार्क की गई लोकेशन असिस्ट, इनकमिंग कॉल अलर्ट, मिस्ड कॉल अलर्ट शामिल है। इनमें कई फीचर्स आउटगोइंग मॉडल पर देखे जा सकते हैं।

संबंधित खबरः TVS Jupiter बीएस6 का सबसे सस्ता वेरिएंट लॉन्च, प्राइस 61,449 रूपए

इसके अलावा स्कूटर में ऑटो रिप्लाई एसएमएस, फोन सिग्नल स्ट्रेंथ, फोन बैटरी स्ट्रेंथ और राइड स्टैट्स के साथ-साथ ड्राइवर से संबंधित फीचर भी देखे जा सकते हैं, जिसमें टाइमर, लैप टाइमर और पावर/इको मोड इंटीटेकर शामिल है।

पावर आउटपुट

हालांकि अभी नए स्कूटर के स्पेसिफिकेशन सामने नहीं आए हैं, लेकिन उम्मीद है कि आउटपुट रेसियो आउटगोइंग के मॉडल के समान हों। बीएस4 रेंज की बात करें TVS NTorq स्कूटर 124.79 cc के सिंगल-सिलेंडर इंजन से लैस है, जो 5,500 rpm पर 10.5 Nm का मैक्सिमम टॉर्क और 7,500 rpm पर 9.4 PS का पीक पावर देता है।

संबंधित खबरः TVS Motor कंपनी भारत में उतारेगी कई इलेक्ट्रिक व्हीकल, जानें डिटेल

बीएस6 रेंज कार्बोरेटर सिस्टम की जगह फ्यूल-इंजेक्शन के साथ रिप्लेस होना चाहिए। टीटीएस मोटर्स के अन्य अपडेट की बात करें तो कंपनी BMW Motorrad JV के दूसरे TVS उत्पाद को 2021 में लॉन्च कर सकती है। इसके अलावा कंपनी जल्द ही अपने नए प्रोडक्ट के बारे में और भी जानकारी उपलब्ध करा सकती है।

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter