ये हैं भारत के टॉप 5 प्रीमियम स्कूटर, जानें इनकी खासियत

04/07/2019 - 11:36 | ,  ,  ,  ,  ,  ,  ,   | Suvasit

भारतीय टू-व्हीलर मार्केट में इन दिनों जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। साल 2018-19 के आंकड़ों पर नज़र डालें तो करीब 2,11,81,390 ग्राहकों ने नया स्कूटर खरीदा है। इनमें से ज्यादातर वो ग्राहक हैं जिन्हें प्रीमियम स्कूटर पसंद आ रहे हैं। लगभग हर स्कूटर निर्माता कंपनी अपने प्रीमियम प्रोडक्ट बाज़ार में उतार चुकी है। आइए, एक नज़र डालते हैं भारत के टॉप 5 प्रीमियम स्कूटर और उसकी खासियतों पर।

Honda Grazia

Honda Grazia

इस बात में कोई शक नहीं कि Honda भारत के स्कूटर सेगमेंट की किंग बन चुकी है। कंपनी ने Honda Grazia को प्रीमियम सेगमेंट में उतारा है जिसमें कई सेगमेंट-फर्स्ट फीचर दिए गए थे। Honda Grazia देश का पहला स्कूटर था जिसमें ऑल-एलईडी हेडलैंप लगाया गया था। इसका डिजाइन भी काफी अलग था। इसके शार्प कट्स और स्प्लिट ग्रैब रेल ने ग्राहकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था।

Honda Grazia में 124.9 सीसी, एयर-कूल्ड इंजन लगा है। ये वही इंजन है जिसका इस्तेमाल कंपनी Activa 125 में भी करती है। ये इंजन 8.63 PS का अधिकतम पावर और 10.54Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। इस स्कूटर में 190mm डिस्क अप फ्रंट और 130mm रियर ड्रम ब्रेक लगाया गया है।

ये स्कूटर कई फीचर्स से लैस है। इसमें ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन, 3-स्टेप इको स्पीड इंडिकेटर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत करीब 65,095 रुपये है।

TVS NtorqTvs Ntorq 125 Matte Silver

इस लिस्ट में अगला नाम TVS Ntorq का है। ये देश का पहला स्कूटर है जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर्स शामिल किया गया था। इसका डिजाइन एयरक्राफ्ट से प्रेरित है। इसमें फैंसी एलईडी टेल लैंप, 12-इंच डायमंड कट एलॉय व्हील और स्पोर्टी ग्रैब रेल लगाया गया है।

इस स्कूटर में 124.79 सीसी, एयर-कूल्ड, 3-वॉल्व इंजन लगा है जो 9.4 PS का अधिकतम पावर और 10.5Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए स्कूटर में 220mm पेटल डिस्क और 130mm रियर ड्रम ब्रेक लगाया गया है। इस स्कूटर में ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉलर आईडी फंक्शन, 3-ट्रिप मीटर, लैप टाइम रिकॉर्डर, इंजन टेम्परेचर, ऑटो रिप्लाई एसएमएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

TVS Ntorq 125 में 22-लीटर का अंडर सीट स्टोरेज दिया गया है। इस स्कूटर की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 59,995 रुपये रखी गई है।

Suzuki Burgman Street

Suzuki Burgman Street

Suzuki Burgman Street कंपनी का एकमात्र मैक्सी-स्कूटर है जो बिक्री के लिए उपलब्ध है। इस स्कूटर में 124 सीसी, एयर-कूल्ड, SOHC इंजन लगा है। ये वही इंजन है जिसका इस्तेमाल कंपनी Access 125 में भी करती है। ये इंजन 8.7 PS का अधिकतम पावर और 10.2Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। इसका वजन 108 किलोग्राम है।

इस स्कूटर में एलईडी हेडलैंप, अल्युमीनियम फुट रेस्ट, 21.5-लीटर अंडर सीट स्टोरेज, 2-लीटर ग्लव बॉक्स, यूएसबी चार्जर और ऑल डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। Suzuki Burgman Street की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 69,208 रुपये है।

Vespa SXL 150

Vespa Sxl 150

Vespa SXL 150 इस लिस्ट की सबसे परफेक्ट प्रीमियम स्कूटर है। इसे 60 के दशक के स्कूटर जैसा रेट्रो लुक दिया गया है। इस स्कूटर में रेक्टैंग्युलर हेडलैंप लगाया गया है। ये 6 आकर्षक रंगों में उपलब्ध है।

इस स्कूटर में 150 सीसी, 3-वॉल्व, सिंगल-सिलिंडर इंजन लगा है। ये इंजन 10.6 PS का अधिकतम पावर और 10.9Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, पैनिक अलर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस स्कूटर की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 1,04,763 रुपये है।

Aprilia SR 150

Aprilia Sr 150

Aprilia SR 150 भी एक प्रीमियम स्कूटर है जिसमें रेसिंग की खूबियां हैं। इस स्कूटर में डुअल हेडलैंप सेटअप, 14-इंच व्हील लगाया गया है। इसमें 154.8 सीसी, एयर-कूल्ड इंजन लगा है जो 10.06 PS का अधिकतम पावर और 10.9Nm का टॉर्क देता है। ब्रेकिंग के लिए इसमें 220mm फ्रंट डिस्क लगाया गया है। इसका फ्यूल टैंक 6.5-लीटर का है। इस स्कूटर को एबीएस से लैस किया गया है।

Aprilia SR 150 की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 92,984 रुपये है।

Scooter की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें