Mahindra ने लॉन्च की Scorpio बीएस6, प्राइस 11.98 लाख से शुरू

महिंद्रा (Mahindra) ने भारत में अपनी सबसे लोकप्रिय एसयूवी महिन्द्रा स्कॉर्पियो (Mahindra Scorpio) के बीएस6 अवतार को लॉन्च कर दिया है, जिसकी प्राइस 11.98 लाख से शुरू हैं। ये नई कॉम्पैक्ट एसयूवी अब ग्राहकों के लिए कम कॉन्फ़िगरेशन में ही उपलब्ध है। कंपनी ने हाल ही में अपनी BS6 फ्लैगशिप एसयूनी Alturas G4 को भी भारत में लॉन्च किया है।

इसके पहले महिन्द्रा (Mahindra) ने हाल ही में अपनी बोलरो (Mahindra Bolero) को भी बीएस6 में अपडेट किया है और इसकी प्राइस 7.98 से शुरू होकर 8.99 लाख रूपए तक जाती है। इतना ही नहीं महिन्द्रा केयूवी100 एनएक्सटी (Mahindra KUV100 NXT) के बीएस6 वर्जन भी 5.54 लाख (एक्स शोरूम) प्राइस के साथ जबकि इसी तरह महिन्द्रा एक्सयूवी300 (Mahindra XUV300) बीएस6 की डीजल वैरिएंट भी लॉन्च हुई है, जिसकी प्राइस 8.69 लाख रुपए है।

हटा दिए कई ट्रिम

पिछले महीने आई रिपोर्ट में हमने आपको बताया था महिंद्रा ने बीएस6 अपग्रेड के साथ स्कॉर्पियो के वेरिएंट लाइन-अप को भी अपग्रेड किया है। कंपनी ने S3 बेस वेरिएंट को हटा दिया है। अब यह लैडर-फ्रेम कॉम्पैक्ट SUV केवल S5, S7, S9 और S11 वेरिएंट में ही उपलब्ध है।

संबंधित खबरः नई Mahindra Scorpio का (फेसलिफ्ट) अवतार, स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और लॉन्च डिटेल

हालांकि कार के इक्वीपमेंट में बहुत ज्यादा अपग्रेड नहीं किए गए हैं और एस 5 वैरिएंट में लीड-मी-टू-व्हीकल हैडलैंप्स मिले हैं, जबकि S11 वैरिएंट के साथ अब पार्ट-टाइम फोर-व्हीलर ड्राइव सिस्टम ऑप्शन उपलब्ध नहीं है। कहने का अर्थ है कि महिंद्रा स्कॉर्पियो के दो इंजन ऑप्शन को हटा दिया गया है और पार्ट-टाइम 4WD सिस्टम ऑप्शन नहीं है।

पावर स्पेसिफिकेशन

स्कॉर्पियो (Mahindra Scorpio) ग्राहकों के लिए अब केवल 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन के साथ उपलब्ध होगी। यह इंजन 3,750rpm पर 140hp और 1,500-2,800rpm की मैक्सिमम पावर और 320nm का पीक टार्क जेनरेट करती है। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ है।

संबंधित खबरः फेसलिफ्ट अवतार में Mahindra Bolero लॉन्च, प्राइस, फीचर और स्पेसिफिकेशन

इसके पहले महिंद्रा स्कॉर्पियो बीएस4 तीन इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध थी। पहला ऑप्शन 2.5-लीटर डीजल यूनिट था जो 3,200rpm पर 75hp और 1,400-2,200rpm पर 200nm का टॉर्क जेनरेट करती थी। ये इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ था, जबकि दूसरा ऑप्शन 2.2-लीटर डीजल यूनिट 4,000rpm पर 120hp और 1,800-2,800 पर 280nm का टॉर्क 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जेनरेट करता है।

प्राइस

2020 Mahindra Scorpio की शुरुआती प्राइस 11.98 लाख रुपये (एक्स शोरूम मुंबई) रखी गई है और हाल ही में ऑनलाइन बुकिंग शुरू की है, जिसकी 5,000 रुपये टोकन राशि है। ग्राहक इस एसयूवी को खरीदने के लिए कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं। आप इसके सभी वेरिएंट की प्राइस नीचे देख सकते हैं..

  • Scorpio S5 वेरिएंट- 11,98,791 रूपए
  • Scorpio S7 वेरिएंट- 13,83,428 रूपए
  • Scorpio S9 वेरिएंट- 14,36,172 रूपए
  • Scorpio S11 वेरिएंट- 15,52,542 रूपए

Mahindra Scorpio- इमेज गैलरी

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter