TVS Apache RTR 160 4V और TVS RTR 200 4V की प्राइस में वृद्धि

टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) ने भारत में टीवीएस अपाचे आरटीआर 160वी (TVS Apache RTR 160 4V) और टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी (TVS Apache RTR 200 4V) की कीमतें बढ़ा दी हैं। इसके पहले कंपनी ने आरटीआर 160 4वी के और आरटीआर 200 4वी के बीएस6 एडिशन को पिछले साल नवंबर में भारत में लॉन्च किया था।

कंपनी ने टीवीएस अपाचे आरटीआर 160वी (TVS Apache RTR 160 4V) की प्राइस को करीब 2 हजार रूपए बढ़ाई है, जबकि टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी (TVS Apache RTR 200 4V)  को 2,500 की वृद्धि मिली है। ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली के हिसाब से हैं।

होगी नुकसान की भरपाई

बता दें कि उपर्युक्त प्राइस वृद्धि विभिन्न मोटर वाहन निर्माताओं द्वारा कोरोना वायरस (Corona_COVID-19) के कारण होने वाले नुकसानों की भरपाई करना हो सकता है। लाकडॉउन में मिली कुछ छूटों के बीच सुजुकी मोटरसाइकिल (TVS Motor Company) के गुरूग्राम में प्रोडक्शन फिर से शुरू होने की खबर है।

संबंधित खबरः TVS Apache RTR 200 4V और TVS Apache RTR 160 4V बीएस-6 लॉन्च

कंपनी ने कहा है कि उसे प्रशासन से उसे इजाजत मिल गई है और अपने गुरूग्राम के प्लांट में फिर से बाइक्स का प्रोडक्शन सुरू करने जा रही है। बीएस6 इंजन के साथ नई और अपडेटेड अपाचे बाइक में कूल रेस ग्राफिक्स के साथ नए डिजाइन किए गए पोजिशन लैंप, टच स्टार्ट के साथ आल न्यू एलईडी हेडलाइट्स दिए गए हैं।

पावर आउटपुट

टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी (2020 TVS Apache RTR 200 4V) में फ्यूल-स्पीड गियरबॉक्स के साथ नया फ्यूल-इंजेक्टेड 197.75 cc सिंगल-सिलेंडर, फोर-वॉल्व, ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 8,500rpm पर 20.2bhp के साथ पावर आउटपुट और 7,500rpm पर 16.8nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। आउटगोइंग मॉडल में ये रेसियो 7,000rpm पर 18.1nm का पीक टॉर्क था।

संबंधित खबरः लॉन्च हुई नई TVS Apache RTR 160 बीएस6, प्राइस 93,500 रूपए

इसी तरह टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4V (TVS Apache RTR 160 4V) 159.7 सीसी के सिंगल-सिलेंडर, चार-वाल्व और 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ ऑयल-कूल्ड इंजन द्वारा संचालित है। नया इंजन 8,250rpm पर 15.8bhp और 7,250rpm पर 14.12nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है, जबकि बीएस 4 मॉडल में 8,000rpm पर 16.6bhp और 6,500rpm पर 14.8nm था।

TVS Apache RTR 160 4V- इमेज गैलरी

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter