भारत में हो रही है Toyota C-HR की टेस्टिंग, क्या हमारे देश में होगी लॉन्च

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor) भारत के बड़े कार मार्केट को देखते हुए काफी गंभीर है और एक के बाद एक कई नए मॉडल को पेश करने की योजना बनाई है। इसी योजना में Toyota C-HR भी शामिल है और एक बार फिर से यह सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी भारत में टेस्टिंग के दौरान नज़र आई है।

हालांकि Toyota C-HR भारत में लॉन्च होगी? फिलहाल स्पष्ट तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता है, लेकिन उम्मीद किया जा सकता है। भारत में पहली बार Toyota C-HR को जुलाई साल 2018 में देखा गया था, जहां इसकी पहचान कूप हाई राइडर के रूप में बी-एसयूवी सेगमेंट के तहत कराई गई थी।

2016 में पहली बार हुई इंट्रोड्यूज

कंपनी ने Toyota C-HR को सबसे पहले साल 2016 के जिनेवा मोटर शो में पेश किया था। यह टोयोटा की पहली ऐसी SUV है जो TNGA (टोयोटा न्यू ग्लोबल आर्किटेक्चर) स्केलेबल प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। इसके पहले कंपनी ने 2015 में चीन को इससे इंट्रोड्यू कराया था।

यह भी पढ़ेः नए साल में लॉन्च होगी Toyota Vellfire जानिए लॉन्च और बुकिंग डिटेल

इंटरनेशनल लेवल पर इस एसयूवी का मुकाबला Nissan Juke, Honda HR-V, Mazda CX-3, Hyundai Kona, Kia Stonic और Ford EcoSport से है। अक्टूबर 2019 में भी इस मॉडल ने अपना फेसलिफ्ट अवतार प्राप्त किया है। 'कूप हाई राइडर' एक रैडिकल एक्सटीरियर डिज़ाइन को सपोर्ट करता है जो इसे बहुत ही यंग किरदार देता है।

कहां पर बिकती है ये कार

Toyota C-HR मुख्य रूप से यूएसए, जापान, जर्मनी, यूके, ऑस्ट्रेलिया आदि जैसे डेवलप मार्केट के लिए डेलवप किया गया है। भारत में ग्लोबल मॉडल लाने की बात करें तो टोयोटा किर्लोस्कर मोटर काफी बोल्ड है। कंपनी Toyota Prius, Toyota Land Cruiser Prado और Toyota Land Cruiser पर विचार कर सकती है। हाल ही में Toyota Vellfire की भी भारत के लिए अधिकारिक पूष्टि हुई है।

यह भी पढ़ेः बीएस6 एडिशन में लॉन्च हुई Toyota Innova Crysta, प्राइस 15.36 लाख रूपए से शुरू

बता दें कि कई ऑटोमेकर्स धीरे-धीरे भारत में अपने प्रीमियम 4 मीटर+छोटी एसयूवी को ला रहे हैं। फॉक्सवैगन इस साल टी-आरसी लॉन्च करेगी। हुंडई ने पिछले साल कोना इलेक्ट्रिक लॉन्च किया था, जबकि एमजी मोटर्स अगले महीने तक ZS EV लॉन्च करेगी।

[इमेज सोर्स: ElectricVehicleWeb]

Toyota C-HR- इमेज गैलरी

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter