CFMoto ने बढ़ाई लॉन्च की तारीख, 19 जुलाई को देगी दस्तक

10/07/2019 - 15:12 ,  ,   Suvasit

पहले खबर आई थी कि CFMoto 4 जुलाई को भारतीय बाज़ार में एंट्री लेगी। लेकिन, मुंबई में हो रही भारी बारिश की वजह से कंपनी ने लॉन्च की तारीख आगे बढ़ा दी है। अब 19 जुलाई को लॉन्च इवेंट का आयोजन करेगी।

19 जुलाई को कंपनी भारतीय मार्केट में 4 नए प्रोडक्ट्स लॉन्च करेगी जिसमें 300NK, 650NK, 650MT और 650GT शामिल है। चीन की इस कंपनी ने बंगलुरु की कंपनी AMW मोटसाइकिल के साथ भारत में कारोबार करने के लिए हाथ मिलाया है। इन बाइक्स की असेंबली बंगलुरु में की जाएगी। CFMoto और AMW भारतीय बाज़ार के लिए सालाना 10,000 मोटरसाइकिल का प्रोडक्शन करेगी।

CFMoto 300NK - इंजन स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

ये भारत में कंपनी की सबसे बाइक होगी जिसे सबसे पहले लॉन्च किया जाएगा। इस बाइक में 292.4 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा होगा। ये DOHC, 4-वॉल्व इंजन 34 PS का अधिकतम पावर और 20.5Nm का टॉर्क देगा। इस इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स लगा होगा।

इस बाइक में टीएफटी इंस्ट्रूमेंटेशन, अपसाइड डाउन फोर्क, एलईडी हेडलैंप, स्प्लिट सीट, डुअल राइडिंग मोड (रेन एंड स्पोर्ट) जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। बाइक का मुकाबला Honda CB 300R, BMW G310R और Bajaj Dominar 400 से होगा।

CFMoto की पावरफुल रेंज

कंपनी भारतीय बाज़ार में प्रीमियम बाइक्स भी लॉन्च करेगी। CFMoto 650NK इनमें से एक होगी। इस बाइक में 649.3 सीसी, इनलाइन ट्विन सिलिंडर, 8-वॉल्व DOHC इंजन लगा होगा। ये इंजन 70.7 PS का अधिकतम पावर और 62Nm का टॉर्क देगा। बाइक में एबीएस, एलईडी यूनिट जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।

CFMoto 650MT और 650GT में भी इसी इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा। लेकिन, इन तीनों बाइक की अलग अलग खूबियां होंगी। 650MT में एडजस्टेबल अपसाइड डाउन फोर्क और लंबा विंडशिल्ड लगा होगा। इस बाइक को मल्टी-टेरेन राइडिंग के लिए तैयार किया गया है।

फेज़ 1 की आखिरी बाइक CFMoto 650GT होगी। इस बाइक टुअरिंग के लिए तैयार किया गया है। इसमें 5-इंच कलर्ड टीएफटी और सेल्फ-एडजस्टिंग बैकलाइट लगा होगा। इसके अलावा मैनुअली एडजस्टेबल विंडशिल्ड और डुअल राइडिंग मोड्स जैसे फीचर्स भी दिए जाएंगे।

AMW शुरुआती दौर में 10,000 यूनिट्स तैयार करेगी। डिमांड को देखते हुए इसका प्रोडक्शन बढ़ा दिया जाएगा। उम्मीद है कि कंपनी इन बाइक्स की कीमत कम रखेगी ताकि बाज़ार में मुकाबले की कंपनियों को कड़ी टक्कर दी जा सके।

CFMoto - 19 जुलाई को लॉन्च होगी नई बाइक

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter