Citoren 2022 में लॉन्च करेगी नया प्रोडक्ट, Hyundai Creta को देगी टक्कर

Citoren 2023 तक भारत में चार नए मॉडल्स लॉन्च करेगी। कंपनी अपना पहला प्रोडक्ट 2020 में लॉन्च करेगी। 2021 में कंपनी एक कॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च करेगी।एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी 2022 में एक प्रोडक्ट लॉन्च जिसकी सीधी टक्कर Hyundai Creta से होगी।

Citoren का ये नया प्रोडक्ट अंतरराष्ट्रीय मॉडल C4 Cactus से प्रेरित होगा। लेकिन, ये एक मेड-फॉर-इंडिया प्रोडक्ट होगा जिसे खासतौर पर भारतीय मार्केट के लिए तैयार किया जाएगा। इस कार के ज्यदातर पार्ट्स भारत में तैयार किए जाएंगे इसलिए इसकी कीमत भी कम होगी।

इंजन स्पेसिफिकेशन

इस कार में वही इंजन ऑप्शन्स दिए जाएंगे जो Citoren के अन्य कॉम्पैक्ट एसयूवी में दिए जाते हैं। बताया जा रहा है कि इस एसयूवी में 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन लगाया जा सकता है जो 131 PS का अधिकतम पावर और 230Nm का पावर देगा। इसके अलावा इस एसयूवी में 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीज़ल इंजन लगाया जाएगा जो 131 PS का अधिकतम पावर और 300Nm का अधिकतम टॉर्क देगा। इस एसयूवी के साथ माइल्ड-हाइब्रिड पावरट्रेन का ऑप्शन भी दिया जा सकता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 8-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया जाएगा।

जिस वक्त Citoren की ये एसयूवी भारत में लॉन्च होगी उस वक्त इसका मुकाबला Hyundai Creta के नेक्स्ट-जेनेरेशन मॉडल से होगा। इसके अलावा इस एसयूवी की टक्कर Kia Seltos और टाटा की जल्द लॉन्च होने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी (कोडनेम - ब्लैकबर्ड) से होगा।

Citoren - कॉम्पैक्ट एसयूवी

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter