Tata Nexon 7-इंच टचस्क्रीन, रियर एसी वेंट्स और नए फीचर्स से हुई अपडेट

05/08/2019 - 11:50 | ,  ,  ,  ,   | Suvasit

एक महीने पहले Tata Nexon को नए फीचर्स के साथ अपडेट किया गया था। अब एक बार फिर इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी के XT वेरिएंट को XT+ से रिप्लेस किया गया है। इसके अलावा इस वेरिएंट में 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाया गया है।

फिलहाल, XZ, XZ+ और XZA+ वेरिएंट्स में 6.5-इंच लगा है। इन्हीं वेरिएंट्स में 7-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम भी उपलब्ध होगा। इस इंफोटेनमेंट सिस्टम का टच-रिस्पॉन्स बेहतर बनाया गया है।

Tata Nexon 1 Lakh Unit

Tata Nexon XT+ वेरिएंट की कीमत XT के मुकाबले 7,000 रुपये ज्यादा है। 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ इस वेरिएंट की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 8.02 लाख रुपये और 1.5-लीटर डीज़ल इंजन मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 8.87 लाख रुपये रखी गई है। नए वेरिएंट में प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट, 8-स्पीकर साउंड सिस्टम, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और फॉग लैंप शामिल है।

इस वेरिएंट में रियर एसी वेंट्स भी लगाए गए हैं। कार के XZ वेरिएंट में डे-टाइम रनिंग लाइट और फॉग लैंप को शामिल किया गया है। लेकिन, इस वेरिएंट से ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल की जगह मैनुअल क्लाइमेट कंट्रोल शामिल किया गया है।

Tata Nexon

इंजन स्पेसिफिकेशन

Tata Nexon के इंजन स्पेसिफिकेशन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। Tata Nexon में 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीज़ल इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी में लगा पेट्रोल इंजन 110 PS का अधिकतम पावर और 170Nm का टॉर्क देता है। वहीं, इसका डीज़ल इंजन 110 PS का अधिकतम पावर और 260Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है।

Tata Nexon Sri Lanka Launch

Tata Nexon ने हाल ही में 100,000 का आंकड़ा छूआ है। Tata Nexon को सितंबर 2017 में लॉन्च किया गया था। तब से लेकर अब तक ये सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी बाज़ार में धमाल मचाए हुए है। हाल ही में कंपनी ने रंजनगांव स्थित प्लांट में इस Tata Nexon के 1,00,000 वें यूनिट को तैयार किया। 1 लाख यूनिट के आंकड़े को छूने में इस एसयूवी को सिर्फ 22 महीने लगे। Tata Nexon कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाले प्रोडक्ट में से एक है। हर महीने इस एसयूवी के करीब 4,000 यूनिट्स की बिक्री हो रही है।

इसकी सीधी टक्कर फोर्ड इकोस्पोर्ट, महिंद्रा एक्सयूवी300 और हाल ही में लॉन्च हुई ह्युंडई वेन्यू से है।

Tata Nexon की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी