Ducati Multistrada 1260 Enduro भारत में लॉन्च, कीमत 19.99 लाख रुपये

भारतीय बाज़ार में Ducati Multistrada 1260 Enduro को लॉन्च कर दिया गया है। इस बाइक की कीमत 19.99 लाख रुपये रखी गई है। बाइक के Ducati Red की कीमत 19.99 लाख रुपये और Sand की कीमत 20.23 लाख रुपये रखी गई है। वहीं, Ducati Multistrada 1260 की कीमत 17.80 लाख रुपये है। बाइक में 'Enduro' का बैज लगाया गया है। इस बाइक में ऑफ-रोडिंग की की कई सारी खूबियां दी गई हैं। बाइक की सीट हाइट 840mm कर दी गई है।

इंजन स्पेसिफिकेशन

Ducati Multistrada 1260 Enduro में 1,262 सीसी, एल-ट्विन सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड, डुअल स्पार्क इंजन लगा है। ये इंजन 157.7 PS का अधिकतम पावर और 128Nm का टॉर्क देगा। इस इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन और डुकाटी क्विक शिफ्ट से लैस किया गया है। इस बाइक में 30-लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है जिसकी रेंज 450 किलोमीटर की है।

Ducati Multistrada 1260 Enduro में 17-इंच व्हील लगाया गया है। इसमें ट्यूबलेस टायर्स लगाए गए हैं। इस बाइक में डुकाटी स्काईहुक सस्पेंशन इवो इलेक्ट्रॉनिक-एक्टिव सस्पेंशन से लैस किया गया है।

Ducati Multistrada 1260 Enduro में राइडिंग मोड, पावर मोड, व्हीकल होल्ड कंट्रोल, कॉर्नरिंग एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल, व्हीली कंट्रोल और कॉर्नरिंग लाइट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस बाइक में 5-इंच टीएफटी कलर डिस्प्ले भी लगाया गया है। इस कंसोल में डुकाटी मल्टीमीडिया सिस्टम दिया गया है जिसे ब्लूटूथ के ज़रिए स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जा सकता है। बाइक में की-लेस इग्निशन की भी सुविधा है।

बाइक में दिए गए राइडिंग मोड्स को स्मार्टफोन के ज़रिए कस्टमाइज़ किया जा सकता है। Ducati Multistrada 1260 Enduro का मुकाबला BMW R 1250 GS Adventure और Triumph Tiger 1200 से है।

Ducati Multistrada 1260 Enduro - देखें तस्वीरें

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter