एक्सक्लूसिवः Aprilia SXR 125 और Aprilia SXR 160 के लिए खुलेंगे 80 डीलरशिप

11/03/2020 - 10:34 | ,  ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

अप्रिलिया (Aprilia) ने फरवरी में आयोजित हुए ऑटो एक्सपो में भाग लिया था और अपने प्रोडक्ट Aprilia SXR 125 और Aprilia SXR 160 को पेश किया था। अब खबर है कि कंपनी इस प्रीमियम टू-व्हीलर्स के लिए भारत में 80 नए डीलरशिप खोलेगी और जल्द ही इन्हें भारत की सड़कों पर उतार दिया जाएगा।

Aprilia Srx 160 Auto Expo 2020 Right Side Cd01

रिपोर्ट के मुताबिक अप्रिलिया SXR 125 और SXR 160 का प्रोडक्शन बारामती में कंपनी के संयंत्र में होगा। इस बात की पूष्टि स्वयं कंपनी ने की है और ऑटो एक्सपो में ही संकेत दिए थे कि इन्हें इस साल के तीसरे क्वार्टर में लॉन्च किया जाएगा। इनके लिए अगस्त में बुकिंग शुरू होगी और इसके लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी है।

किन शहरों में खुलेगी लीडरशिप

Aprilia Srx 160 Auto Expo 2020 Taillight F4b2

IndianAutosBlog.com को प्राप्त हुई एक्सक्लूसिव खबर के मुताबिक अप्रिलिया SXR 125 और अप्रिलिया SXR 160 के लॉन्च के लिए 80 नए डीलरशिप खोलेगी। हालांकि अभी कंपनी इन शहरों की कोई आधिकारिक सूची जारी नहीं की है, लेकिन जहां ये नए डीलरशिप खोले जाएंगे, वे निश्चित रूप से देश में अपने नेटवर्क के विस्तार के लिए ब्रांड की मदद करेंगे।

Aprilia SXR 125 और Aprilia SXR 160 के प्रमुख फीचर्स

  • ड्यूल एलईडी हेडलाइट
  • डुअल-एलईडी टेललाइट
  • बड़ा कलर्ड विंडस्क्रीन
  • नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
  • सीट बूट स्पेस
  • फ्रंट पर यूएसबी चार्जर के साथ ग्लोवबॉक्स

पावर स्पेसिफिकेशन

Aprilia Srx 160 Auto Expo 2020 Footboard 79e6

अप्रिलिया SXR 125 को 125 cc सिंगल-सिलेंडर, 3-वाल्व फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन द्वारा संचालित किया जाएगा, जबकि दूसरा मॉडल SXR 160 एक 160 cc सिंगल-सिलेंडर, 3-वॉल्व फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन से लैस होगा। दोनों मॉडल बीएस6 के अनुरूप होंगे, जबकि अभी पावर और टॉर्क रेसियो का खुलासा खुलासा नहीं किया है।

संबंधित खबरः Aprilia SXR 125 मैक्सी स्कूटर-Suzuki Burgman से होगा मुकाबला

अप्रिलिया SXR 125 और SXR 160 को बारामती में कंपनी के संयंत्र में प्रोड्यूज किया जाएगा, जहां लॉन्च होने के बाद इनका मुकाबला सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट से होगा। हालांकि इनका कोई और कंपटीटर नहीं होगा। सुजुकी कथित तौर पर 150 सीसी बर्गमैन स्ट्रीट पर काम कर रहा है।

Aprilia SXR 125 की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी