एक्सक्लूसिव: 2020 Hyundai Elantra फेसलिफ्ट भी अगले महीने होगी लॉन्च

न्यू जेनरेशन क्रेटा और फेसलिफ्ट वेर्ना के अलावा हुंडई इंडिया (Hyundai India) अगले महीने तक भारत में एलांट्रा फेसलिफ्टेड (Hyundai Elantra) डीजल को लॉन्च करेगी। इसके पहले कंपनी ने पिछले साल अक्टूबर में फेसलिफ्टेड एलांट्रा पेट्रोल को लॉन्च किया था। फेसलिफ्टेड Hyundai Elantra को भारत में वही डीजल इंजन मिलेगा जो कि किआ सेल्टोस में है।

किआ सेल्टोस को मिला यह इंजन 1.5-लीटर CRDi VGT टर्बोचार्ज्ड चार-सिलेंडर यूनिट होगी जो 4,000 आरपीएम पर 115 पीएस और 1,500-2,750 आरपीएम पर 250 एनएम का टार्क पैदा करती है। इस इंजन की टेस्टिंग भारत में Hyundai i30 में डेवलपमेंट के दौरान किया गया था।

ट्रांसमिशन ऑप्शन

बीएस6 कंप्लेंट का यह इंजन 2020 Hyundai Creta और 2020 Hyundai Verna में भी पेश किया जाएगा, जो क्रमशः 16 मार्च और 26 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। नई Hyundai Elantra डीजल को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और यहां तक ​​कि 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश किया जाएगा।

संबंधित खबरः नई Hyundai Verna फेसलिफ्ट की बुकिंग शुरू, फीचर्स-वेरिएंट से भी हटा पर्दा

कंपनी भारत में नई Hyundai Elantra पेट्रोल: S, SX और SX (O) के समान ग्रेड में बेचेगी। जहां मैनुअल ट्रांसमिशन एस और एसएक्स ग्रेड में उपलब्ध होगा और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन एसएक्स और एसएक्स (ओ) ग्रेड में उपलब्ध होगा। कंपनी भारत में इसे जल्द ही उतार सकती है।

Elantra की प्राइस

भारत में Hyundai Elantra की प्राइस की बात करें तो डीजल की 16.50-17.00 लाख रूपए से शुरू हो सकती है, जबकि पेट्रोल वेरिएंट की कीमतें 15.89 लाख रूपए से शुरू 20.39 लाख तक जाती हैं। इंटरनेशनल लेवल पर पर हुंडई एलांट्रा का अनावरण अगले चरण में किया जाएगा।

डीजल वेरिएंट

  • Elantra डीजल मैनुअल S
  • Elantra डीजल मैनुअल SX
  • Elantra डीजल ऑटोमैटिक SX
  • Elantra डीजल ऑटोमैटिक SX (O)

डीजल स्पेसिफिकेशन

  • इंजन- 1.5-लीटर CRDi VGT
  • डिस्प्लेसमेंट- 1,493 cc
  • 4,000 आरपीएम पर मैक्सिमम पावर 115 पीएस
  • 1,500-2,750 आरपीएम पर मैक्सिमम टॉर्क 250 एनएम
  • ट्रांसमिशन 6-स्पीड मैनुअल/6-स्पीड ऑटोमैटिक

2019 Hyundai Elantra- इमेज गैलरी

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter