एक्सक्लूसिवः नई TVS Rockz 125 भारत में फिर आई नज़र, जानें डिटेल

इंडियन ऑटो ब्लॉग के रीडर नमन गहलोत ने नई TVS Rockz 125 स्टेप-थ्रू स्कूटर की तस्वीरों को अपने कैमरे में कैद किया है। इस दौरान स्कूटर की तमिलनाडु के टीवीएस होसुर प्लांट से लगभग 80 किमी दूर कृष्णगिरि हाइवे पर टेस्टिंग की जा रही थी। हालांकि यह स्कूटर भारत में भी लॉन्च होगी? इसकी कोई जानकारी नहीं है।

कंपनी नई TVS Rockz 125 की टेस्टिंग प्रोडक्शन पर जाने से पहले भारत में कर रही है, जो कि इंडोनेशिया जैसे कई दक्षिण-पूर्व एशियाई बाजारों में बिक्री के लिए पहले से ही उपलब्ध है। डिजाइन के संदर्भ में पूरा सिल्हूट वर्तमान में बिक्री के लिए उपलब्ध मॉडल की तरह है।

डिजाइन

डिज़ाइन को नया रूप देने के लिए स्कूटर में कुछ ट्विक्स दिए गए हैं, जिसमें एप्रन-माउंटेड फ्रंट इंडिकेटर्स मौजूदा एडिशन की यूनिट से अलग हैं, जबकि एप्रन पर क्रीज, मौजूदा मॉडल की तुलना में काफी शॉर्प हैं। स्कूटर को स्टाइल अपग्रेड भी प्राप्त हुए हैं।

यह भी पढ़ेः TVS Jupiter Classic (बीएस-6) INR 67,911 में लॉन्च, 15% ज्यादा माइलेज

तस्वीरों में कॉकपिट पूरी तरह से दिखाई नहीं देता है। यह कवर से ढ़का हुआ है लेकिन यह बिक्री के लिए उपलब्ध मौजूदा मॉडल की तरह ही प्रतीत होती है। साइड पैनल और टेल दोनों एडिशन पर लगभग एक ही तरह दिखते हैं।

पावर और ब्रेकिंग

वर्तमान TVS Rockz 125 में 125 cc के सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, SOHC इंजन का इस्तेमाल किय़ा गया है, जो 7,500 rpm पर 9.8 BHP का पीक पावर और 5,500 rpm पर 9.8 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट करता है। मोटर को 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

यह भी पढ़ेः टीवीएस NTorq 125 Race Edition बनाम NTorq 125 Standard, कौन है बेहतर?

एंकरिंग हार्डवेयर में दोनों व्हील पर ड्रम ब्रेक प्रतीत होते हैं, हालांकि इस स्कूटर को टीवीएस मोटर कंपनी ने इंडोनेशियाई वेबसाइट पर डिस्क ब्रेक के साथ उपलब्ध है। शॉक एब्जॉर्प्शन डिपार्टमेंट में फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क्स और रियर में ट्विन-साइडेड स्प्रिंग्स शामिल हैं। इंडोनेशियाई वेबसाइट पर यह व्हीकल गैस-चार्ज रियर सस्पेंशन से लैस है।

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter