Hyundai India ने हटाया नई Hyundai Verna के माइलेज से पर्दा

हुंडई इंडिया (Hyundai India) ने हाल ही में अपनी लोकप्रिय सेडान हुंडई वेर्ना (Hyundai Verna) के फेसलिफ्ट अवतार को लॉन्च किया है, लेकिन कंपनी ने अभी तक इसके माइलेज का खुलासा नहीं किया था, लेकिन अब हो गई है। कंपनी ने एक दिन पहले ही हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue)  के भी माइलेज का खुलासा किया है, जिसका (वेन्यू) डीजल बीएस6 वर्जन  23.3 किमी/लीटर की फ्यूल इकोनमी देती है।

नई वर्ना में नए इंजन का इस्तेमाल किया गया है और इसके 1.5-लीटर के पेट्रोल और डीजल इंजन को नई क्रेटा (Hyundai Creta) से लिया गया है। ग्राहकों के लिए ये कार 11 वेरियंट्स में उपलब्ध है, जहां  25 हजार की टोकन राशि देकर डीलरशिप पर बुकिंग कर सकते हैं। ये सेडान टाइटन ग्रे, फिएरी रेड, स्टाररी नाइट, फैंटम ब्लैक, पोलर व्हाइट और टाइफून सिल्वर कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

माइलेज

मॉडल वाइज बात करें तो 1.5 पेट्रोल (MT)4 सिलिंडर, 1497 cc के साथ 17.7 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है, जबकि ये 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ है। इसी तरह 1.5 पेट्रोल (MT) CVT, 4 सिलिंडर, 1497 cc के साथ 18.45 किमी प्रति लीटर का माइलेज, जबकि 1.0 पेट्रोल (AT), 3 सिलिंडर, 998 cc, टर्बो, ड्यूल क्लच ऑटो   मॉडल 19.2 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है और यह 7 स्पीड गियरबॉक्स के साथ है।

संबंधित खबरः भारत में नई Hyundai Verna (फेसलिफ्ट) लॉन्च, प्राइस 9.31 लाख से शुरू

डीजल ऑप्शन में 1.5 डीजल (MT), 4 सिलिंडर, 1493 cc टर्बो के साथ 25 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है और यह 6 स्पीड मैनुअल गियरबाक्स के साथ है। इसी तरह 1.5 डीजल (AT), 4 सिलिंडर, 1493 टर्बो के साथ 21.3 किमी का माइलेज देती है जो 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ लैस है।

फीचर्स

नई वेर्ना के डिजाइन और इंटीरियर में कई अपग्रेड देखने को मिलने वाले हैं और ये टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ है, जो ब्लूलिंक टेक्नॉलजी से लैस है। ब्लूलिंक टेक्नॉलजी में सेफ्टी, सिक्यॉरिटी, रिमोट ऐक्सेस, वीइकल रिलेशनशिप मैनेजमेंट, लोकेशन-बेस्ड सर्विस और आर्टिफिशल इंटेलिजेंस कैटिगरी के तहत 45 कनेक्टेड फीचर्स प्रमुख हाइलाइट हैं।

संबंधित खबरः कितना माइलेज देती है नई Hyundai Venue डीजल? हटा पर्दा

इसी तरह कलर टीएफटी के साथ डिजिटल क्लस्टर, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स, इमर्जेंसी स्टॉप सिग्नल, वायरलेस फोन चार्जर, इको कोटिंग, रियर यूएसबी चार्जर और Arkamys प्रीमियम साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स कार के प्रीमियम पैक को और भी बेहतर बना रहे हैं।

Hyundai Verna प्राइस

Hyundai Verna- इमेज गैलरी

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter