Hero Xtreme 200S की नई कीमत जारी, जानें बाइक की खासियत

इस महीने की शुरुआत में हीरो मोटोकॉर्प ने अपने सभी प्रोडक्ट्स के एक्स-शोरूम कीमत में 1 फीसदी बढ़ोतरी का ऐलान किया था। कंपनी ने Hero Xtreme 200S की नई कीमतों का ऐलान कर दिया है। Hero Xtreme 200S की एक्स-शोरूम कीमत में 900 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। अब इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 98,500 रुपये हो गई है।

इंजन स्पेसिफिकेशन

Hero Xtreme 200S में BS-IV 199.6 सीसी, कॉर्बुयरेटेड-इक्विप्ड, एयर-कूल्ड, 2-वॉल्व, SOHC इंजन लगा है जो 18.4 PS का अधिकतम पावर और 17.1Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है। इसी इंजन का इस्तेमाल Hero XPulse 200 और Hero XPulse 200T में भी किया जाता है।

बाइक के BS-VI मॉडल को फ्यूल-इंजेक्शन सिस्टम से लैस किया जाएगा। हीरो मोटोकॉर्प BS-VI इंजन पर लगातार काम कर रही है। हाल ही में कंपनी ने BS-VI इंजन से लैस Hero Splendor iSmart को बाज़ार में उतारा है।

Hero Xtreme 200S में कंवेशनल टेलिस्कोपिक फोर्क, 7-स्टेप एडजस्टेबल मोनोशॉक, 276mm फ्रंट डिस्क, 220 mm बैक डिस्क और सिंगल-चैनल एबीएस जैसे फीचर्स से लैस किया गया है। ये एक फुली-फेयर्ड बाइक है जिसमें फुल-एलईडी हेडलाइट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Hero Xtreme 200S तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है जिसमें स्पोर्ट्स रेड, पैंथर ब्लैक और मैपल ब्राउन शामिल है। इस बाइक का सीधा मुकाबला Bajaj Pulsar 180F और 2019 Suzuki Gixxer SF से है। हाल ही में इस बाइक को कई नए बदलावों के साथ लॉन्च किया गया था।

Hero Xtreme 200S - देखें तस्वीरें

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter